logo

ट्रेंडिंग:

ICC वनडे नॉकआउट मैच में फिर फेल हुए रोहित, नौसिखिए बॉलर ने किया आउट

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में 28 रन बनाए। इस दौरान उन्हें दो बार जीवनदान भी मिला लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।

Rohit Sharma Sad

रोहित शर्मा। (Photo Credit: PTI)

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 265 रन के टारगेट का पीछा कर रही है। टीम इंडिया ने पावरप्ले के भीतर ही दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं। उप-कप्तान शुभमन गिल महज 8 रन ही बना सके। वह बेन ड्वारशुइस की गेंद को अपने स्टंप्स पर खेल गए। गिल को बिना पैर चलाए शरीर से दूर जाती लेंथ गेंद को डीप थर्ड की ओर स्टीअर करने का परिणाम भुगतना पड़ा। 

 

उनके आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी चलते बने। रोहित लगातार पांचवें आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में पावरप्ले के अंदर आउट हुए। उन्होंने 29 गेंद में 28 रन बनाए। इस दौरान उन्हें दो बार जीवनदान भी मिला लेकिन वह इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे।

 

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी टीम इंडिया? जानें पूरी बात


काम चलाऊ गेंदबाज ने किया आउट

 

भारत के रन चेज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने 8वें ओवर में पार्ट टाइमर कूपर कोनोली को गेंद थमाई। कोनोली इस चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला ही मैच खेल रहे हैं। उन्हें चोटिल मैथ्यू शॉर्ट की जगह पर टीम में शामिल किया गया है। कोनोली पारी की शुरुआत करते हुए 9 गेंद खेलकर खाता भी नहीं खोल सके थे। इसके बाद उन्होंने दूसरे ओवर में बैकवर्ड प्वाइंट पर रोहित का कैच भी टपका दिया था। ऐसे में उनके ऊपर भारी दबाव था। हालांकि दबाव में यह युवा खिलाड़ी बिखरा नहीं निखर कर सामने आया।

 

कोनोली ने अपने पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा का बड़ा विकेट झटक लिया। स्टंप की लाइन में आती फुल गेंद को स्वीप करने के प्रयास में रोहित पूरी तरह से चकमा खा गए और अंपायर ने उंगली खड़ी करने में देरी नहीं की। रोहित अपने साथ एक रिव्यू भी लेकर गए। वह कूपर कोनोली का पहला वनडे शिकार बने।

 

यह भी पढ़ें: बाबर-रिजवान की छुट्टी, पाकिस्तान टीम को मिला नया कप्तान

 

लंबे समय से आईसीसी ODI नॉकआउट मैच में बड़ी पारी का सूखा

 

रोहित शर्मा ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में धुआंधार 47-47 रन बनाए थे लेकिन अच्छी शुरुआत को वह बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में रोहित लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाने के बाद बड़ा शॉट खेलते हुए, जिसे भारत की हार के बाद कई दिग्गजों ने गैर जिम्मेदाराना रवैया बताया। इससे पहले 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में वह बुरी तरह से फेल हुए थे।

 

पिछले 5 आईसीसी वनडे नॉकआउट मैच में रोहित का प्रदर्शन

  • 2025 चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल - 28 रन (29 गेंद)
  • 2023 वर्ल्ड कप फाइनल - 47 रन (31 गेंद)
  • 2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल - 47 रन (29 गेंद)
  • 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल - 1 रन (4 गेंद)
  • 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल - 0 (3 गेंद) 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap