स्टीव स्मिथ ने गाबा टेस्ट में शतक ठोक दिया है। स्मिथ ने 82वें ओवर में सिंगल लेकर अपनी सेंचुरी पूरी की। उन्होंने अपनी पारी में अब तक 12 चौके लगाए हैं। स्मिथ ने ट्रेविस हेड के साथ दोहरी शतकीय साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया है। भारत के खिलाफ स्मिथ का ये 10वां टेस्ट शतक रहा। इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के सामने सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी लगाने के मामले में जो रूट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
- 10: स्टीव स्मिथ (41 पारी)
- 10: जो रूट (55 पारी)
- 8: गैरी सोबर्स (30 पारी)
- 8: विव रिचर्ड्स (41 पारी)
- 8: रिकी पोंटिंग (51 पारी)
25 पारी बाद शतक लगाकर स्टीव वॉ का रिकॉर्ड तोड़ा
स्टीव स्मिथ काफी समय से ऑउट ऑफ फॉर्म थे। लेकिन अब उन्होंने 25 टेस्ट पारियों बाद शतक लगाकर फॉर्म में वापसी कर ली है। स्मिथ ने पिछला टेस्ट शतक जून 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा था। इसके बाद से उनके बल्ले से सिर्फ चार 50 प्लस स्कोर निकले थे।
स्मिथ ने अपनी33वीं टेस्ट सेंचुरी 185 गेंदों में पूरी की। वह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व दिग्गज स्टीव वॉ का रिकॉर्ड तोड़ा। स्टीव वॉ ने 32 टेस्ट शतक जड़े थे। अब स्मिथ से आगे सिर्फ रिकी पोंटिंग (41) हैं।
हेड-स्मिथ के शतक से ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की ओर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच आज दूसरा दिन है। 75 के स्कोर पर 3 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी ऑस्ट्रेलियाई टीम को स्मिथ और हेड ने उबारा। दोनों के बीच 241 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान हेड और स्मिथ ने अपने-अपने शतक पूरे किए। जसप्रीत बुमराह ने स्मिथ को आउट कर इस पार्टनरशिप पर ब्रेक लगाया। स्मिथ 101 रन बनाकर स्लिप में कैच दे बैठे। 316 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा। इसके बाद बुमराह ने मिचेल मार्श (5) और ट्रेविस हेड (152) को पवेलियन भेज 5 विकेट हॉल पूरे किए। क्रीज पर अब एलेक्स कैरी और कप्तान पैट कमिंस की जोड़ी है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 350 के पार जा चुका है।