भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में कांटे का मुकाबला चल रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन (4 जनवरी) भारतीय टीम के लिए टेंशन देने वाली खबर सामने आई है। कप्तान जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं। बुमराह ने लंच के बाद एक ही ओवर डाला और वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए। इसके बाद उन्हें ट्रेनिंग किट में स्टेडियम से बाहर निकलते हुए देखा गया। उनके साथ सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्य कार में बैठते नजर आए। माना जा रहा है कि बुमराह को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
पहले सेशन में भी मैदान से बाहर रहे थे बुमराह
जसप्रीत बुमराह दिन के पहले सेशन के आखिरी ओवरों में भी फील्ड पर नहीं नजर आ रहे थे। वह अंतिम दो ओवर के लिए वापस आए और लंच के बाद पहला ओवर डाला। उनकी गति में कमी देखी गई। बुमराह ने यह ओवर डालते ही मैदान छोड़ने का फैसला किया। इसके बाद वह फील्ड पर नहीं दिखे। फिर अचानक एक उनका वीडिया सामने आया जिसमें वह कार में बैठते दिख रहे थे।
सीरीज में डाल चुके हैं 150 से ज्यादा ओवर
जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर चिंता जताई जा रही थी। वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-24) में अब तक 152.1 ओवर डाल चुके हैं। बुमराह ने मेलबर्न में खेले गए पिछले टेस्ट 52 ओवर फेंके थे। इससे पहले उन्होंने किसी एक टेस्ट मैच में इतने ओवर नहीं डाले थे। मेलबर्न टेस्ट में उनके ऊपर थकावट साफ नजर आ रहा था। बुमराह को यह कहते हुए सुना गया था कि नहीं लग रहा जोर। बुमराह ने 9 पारियों में 32 झटके हैं। वह किसी एक ऑस्ट्रेलिया दौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं। उन्होंने बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ा है।
विराट कोहली ने संभाली कमान
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में विराट कोहली टीम की कमान संभालते नजर आए। भारतीय टीम इस मुकाबले में बिना किसी नामित उप-कप्तान के मैदान पर उतरी है। पर्थ टेस्ट में भी कोहली ने बुमराह की मदद की थी।