logo

ट्रेंडिंग:

सेमीफाइनल में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी टीम इंडिया? जानें पूरी बात

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम खिलाड़ी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे हैं। जानें वजह

Team India black armbands

बांह पर काली पट्टी बांधे भारतीय खिलाड़ी। (Photo Credit: BCCI/X)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल आज (4 मार्च) दुबई में खेला जा रहा है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। भारतीय खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर फील्डिंग करने उतरे हैं। इसके पीछे कारण गमगीन करने वाला है। दरअसल, खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर तभी उतरते हैं, जब उन्हें शोक जताना होता है।

 

कल (सोमवार) भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज पद्माकर शिवालकर का निधन हो गया था। उन्हीं की याद और सम्मान में टीम इंडिया काली पट्टी बांध कर मैदान में उतरी है। शिवालकर ने मुंबई के लिए 124 फर्स्ट क्लास मैचों में हिस्सा लिया और 19.69 की औसत से 589 विकेट झटके। 

 

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल में टॉस हार गए रोहित शर्मा

 

BCCI ने दी जानकारी

 

बाएं हाथ के स्पिनर पद्माकर शिवालकर उन बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे जिन्हें भारत के लिए कभी खेलने का मौका नहीं मिला। माना जाता है कि वह बिशन सिंह बेदी जैसे महान खिलाड़ियों के युग में खेले थे, इसलिए उनकी भारतीय टीम में जगह नहीं पन पाई। शिवालकर ने उम्र संबंधी बीमारी के कारण 84 साल की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली।

 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने X पर लिखा, 'दिवंगत पद्माकर शिवालकर के सम्मान में भारतीय टीम आज काली पट्टी बांधकर खेल रही है।' बता दें कि शिवालकर को बीसीसीआई द्वारा प्रतिष्ठित सीके नायडू 'लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

 

 

सेमीफाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI:

 

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती

 

ऑस्ट्रेलिया - ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, कूपर कोनोली, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, एडम जाम्पा

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap