आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज टीम इंडिया पहले बॉलिंग करती नजर आएगी। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI में दो बदलाव हैं। चोटिल मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली को टीम में शामिल किया गया है। वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को तनवीर संघा ने रिप्लेस किया है। भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है।
रोहित शर्मा 11वीं बार हारे टॉस
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से टॉस का सिक्का रूठा उठा हुआ है। आज भी रोहित के पक्ष में सिक्का नहीं गिरा। रोहित शर्मा वनडे में लगातार 11वीं बार टॉस हारे हैं। वहीं भारतीय टीम के लिए यह आंकड़ा लगातार 14 वनडे मैचों का हो गया है।
यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल में भारत का गेम बिगाड़ सकते हैं एडम जाम्पा, आंकड़े हैं गवाह
टॉस गंवाने के बाद रोहित ने कहा, 'मैं बैटिंग और बॉलिंग दोनों करने के लिए तैयार था। पिच अलग-अलग तरह से खेली है। जब आप कन्फ्यूज हों कि बैटिंग करें या बॉलिंग तो टॉस हारना ही बेहतर होता है। हमने यहां तीन मैच खेले हैं और हर बार जब पिच के नेचर अलग रहा है। हर पिच का अपना तरीका होता है। स्पिनर्स ने अच्छी गेंदबाजी की है। इसलिए हमने टीम में बदलाव नहीं किया है।'
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
ऑस्ट्रेलिया - ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, कूपर कोनोली, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, एडम जाम्पा