भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस टेस्ट मैच के पांचवें दिन (30 दिसंबर) भारत को 184 रन से करारी हार झेलनी पड़ी। ड्रॉ की ओर बढ़ रहे मुकाबले के आखिरी सेशन में टीम इंडिया की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। भारत के कौलेप्स की शुरुआत ऋषभ पंत के विकेट के साथ हुई, जिन्हें ट्रेविस हेड ने आउट किया। पंत का विकेट लेने के बाद हेड ने अजीब तरीके से सेलिब्रेट किया। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर सुनाया। फैंस का मानना था कि हेड ने 'गंदा इशारा' किया था।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
मुकाबले के पांचवें दिन 340 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का स्कोर टी-ब्रेक तक 112/3 था। यशस्वी जायसवाल और पंत अर्धशतकीय साझेदारी कर चुके थे। इसके बाद ऐसा लग रहा था कि यह टेस्ट मैच ड्रॉ हो जाएगा। तभी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के एक फैसले ने मैच में एक रोमांचक मोड़ ला दिया। कमिंस ने तीसरे सेशन की शुरुआत में पार्ट-टाइमर हेड को गेंद थमा दी। कमिंस का यह तुक्का काम कर गया और हेड ने पंत को आउट कर ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत के दरवाजे खोल दिए। इसके बाद हेड ने अपने एक हाथ को मोड़ किसी गहरे पात्र जैसा बनाया और इसमें अपनी दूसरे हाथ की उंगली को कई बार डाला।
जानें हेड ने क्यों किया ऐसे सेलिब्रेट?
इस तरह की सेलिब्रेशन पर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा। जिसने भी हेड को ऐसे सेलिब्रेट करते देखा, उसको एक पल के लिए यकीन नहीं हुआ कि वो भद्रजनों का खेल कहे जाने वाले क्रिकेट में ऐसा सेलिब्रेशन देख रहा है। बहस छिड़ने के बाद '7 क्रिकेट' ने बताया कि हेड कोई गंदा इशारा नहीं कर थे। उनके कॉमेंटेटर ने कहा,'2022 में श्रीलंका के खिलाफ 17 गेंदों पर 10 रन देकर 4 विकेट लेने के बाद हेड ने कहा था कि मुझे अपनी उंगली को बर्फ में रखना पड़ा। शायद यही वजह थी कि उन्होंने ऐसा किया।'दरअसल, हेड ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह ग्लास में रखे बर्फ में उंगली डाले हुए दिख रहे थे।
मैच के बाद ट्रेविस हेड ने इसी तरह की तस्वीर डालकर बताया कि उन्होंने कोई गंदा इशारा नहीं किया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमिंस से जब हेड के सेलिब्रेशन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने भी बर्फ में उंगली डालने वाली कहानी बताई।