विराट कोहली का ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट होने का सिलसिला सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भी जारी रहा। उन्हें स्कॉट बोलैंड ने स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाया। पहली पारी में भी कोहली कुछ इसी तरीके से आउट हुए थे। इस बार बदलाव बस ये हुआ कि कैच दूसरी स्लिप के पास गई, जबकि पहली पारी में थर्ड स्लिप ने अपनी बाईं ओर डाइव लगाते हुए कैच लपका था। छठे या सातवें स्टंप की बैक ऑफ लेंथ गेंद पर बल्ला फेंकने की कीमत कोहली को चुकानी पड़ी। उन्हें अपनी गलतियों से सीख नहीं लेने का सबक मिला। आउट होने के बाद वह खुद पर गुस्सा करते देखे गए। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कोहली अपनी आखिरी पारी में 6 रन ही बना सके और टीम इंडिया को बीच मझधार में छोड़ गए।
बोलैंड ने मौजूदा सीरीज में छठी बार किया आउट
5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे है। आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 185 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 181 पर सिमटी। गेंदबाजों ने भारतीय टीम को 4 रन की बढ़त दिलाई। अब बल्लेबाजों के ऊपर मोमेंटम को बरकरार रखने की जिम्मेदारी थी। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बोलैंड ने लगातार ओवरों में पवेलियन भेज भारत का स्कोर 47/2 कर दिया। अब निगाहें विराट कोहली पर थीं।
कोहली शुरू में सतर्कता दिखा रहे थे। उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर की कुछ गेंदों को छोड़ा भी। ऐसा लग रहा था कि इस बार कोहली से कुछ स्पेशल देखने को मिलेगा लेकिन 12वीं गेंद पर ही उनका धैर्य जवाब दे गया। वह स्मिथ को कैचिंग प्रैक्टिस कराकर चलते बने। कोहली के रूप में भारत को 59 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। बोलैंड ने उन्हें इस सीरीज में चौथी बार आउट किया। 33 साल के बोलैंड ने इसके साथ ही एक टेस्ट सीरीज में कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में जेम्स एंडरसन (2014) और टॉड मर्फी (2023) की बराबरी कर ली।
कोहली बनाम बोलैंड (इस सीरीज में)
- 5 पारी
- 68 गेंद
- 28 रन
- 4 बार आउट
शतक के बावजूद पूरी सीरीज में सिर्फ 190 रन
पर्थ में कड़ाकेदार शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत करने वाले कोहली के खाते में सीरीज खत्म होते-होते 190 रन ही हैं। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाने के बाद वह एक अदद अर्धशतक भी नहीं लगा सके। इस बीच कोहली 5 बार सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए।