logo

ट्रेंडिंग:

सैम कोन्सटास से टकराव के बाद विराट कोहली पर लगेगा बैन?

बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन सैम कोन्सटास और विराट कोहली उलझ गए। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर के बाद कोहली और कोन्सटास का कंधा टकरा गया था। अब ICC इस घटना की जांच करने वाली है।

Virat Kohli Sam Konstas Fight

सैम कोन्सटास और विराट कोहली। (फोटो - स्क्रीनग्रैब 7 Cricket/X)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन सैम कोन्सटास और विराट कोहली आपस में भिड़ गए। टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही ऑस्ट्रेलिया की पारी के10वें ओवर के बाद कोन्सटास और कोहली का कंधा टकरा गया था। इसके बाद दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं भी हुई। उस्मान ख्वाजा और अंपायरों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ। रिकी पोंटिंग सेमत कई पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि कोहली ने जानबूझकर कंधा मारा। अब इंटनरेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) इस घटना की जांच करने वाली है। अगर कोहली दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें क्या सजा मिलेगी? जानें नियम।

 

मैच रेफरी लेगा फैसला

 

क्रिकेट के नियमों की संरक्षक संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के अनुसार, किसी खिलाड़ी के साथ अनुचित और जानबूझकर टकराना लेवल 2 का अपराध है। इस तरह की घटना के बाद मैदानी अंपायर आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले खिलाड़ी के बारे में मैच रेफरी को रिपोर्ट करते हैं। फिर मैच रेफरी अंतिम निर्णय लेता है। अगर अंपायर्स और मैच रेफरी कोहली को दोषी मानते हैं, तो उन्हें 3 से 4 डिमेरिट पॉइंट का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

 

 

कोहली पर लग सकता है बैन

 

अगर 3 डिमेरिट पॉइंट दिए जाते हैं तो कोहली को मैच फीस का फाइन या एक सस्पेंशन पॉइंट झेलना होगा। वहीं 4 डिमेरिट पॉइंट दिए जाने पर कोहली को एक टेस्ट मैच या दो लिमिटेड ओवर मैच का बैन झेलना पड़ सकता है। इस स्थिति में कोहली सिडनी में होने वाले न्यू ईयर टेस्ट मिस कर सकते हैं। साथ ही डिमेरिट पॉइंट कोहली के रिकॉर्ड में 24 महीने तक रहेगा। बताते चलें कि कोहली को 2019 के बाद कोई डिमेरिट पॉइंट नहीं मिला है। 

 

फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं कोहली

 

अगर बैन लगाया जाता है तो भारतीय टीम मैनेजमेंट या खुद कोहली इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं। 2018 में साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को स्टीव स्मिथ से टकराने के बाद 3 डिमेरिट पॉइंट दिए गए थे। अपील के बाद इसे वापस ले लिया गया था।  

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap