logo

ट्रेंडिंग:

यशस्वी जायसवाल ने टपकाए 3 कैच, रोहित शर्मा हुए आगबबूला

बॉक्सिंग डे टेस्ट का चौथा दिन यशस्वी जायवसाल कभी याद नहीं रखना चाहेंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान 3 कैच छोड़े, जिसके चलते उन्हें रोहित शर्मा के गुस्से का सामना करना पड़ा।

Yashasvi Jaiswal Rohit Sharma

यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा। (फोटो - BCCI/X)

यशस्वी जायसवाल के लिए मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट का चौथा दिन (29 दिसंबर) अब तक काफी खराब गुजरा है। यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान 3 आसान कैच छोड़कर टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जसप्रीत बुमराह ने 11 गेंद के अंदर 3 विकेट चटकाकर मेजबान टीम का स्कोर 91/6 कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया को 100 रन के अंदर सातवां झटका लग सकता था, लेकिन यशस्वी ने मार्नस लाबुशेन का कैच गली में टपका दिया। लाबुशेन इस समय 46 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने जीवनदान का फायदा अपनी पारी में 24 रन और जोड़ डाले। अगर यशस्वी उनका कैच लपक लेते तो भारतीय टीम मुकाबले पर शिकंजा कस सकती थी। 

 

यशस्वी पर आया रोहित को गुस्सा

 

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत में ही यशस्वी जायसवाल से बड़ी गलती हुई। उन्होंने तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर लेग गली में उस्मान ख्वाजा का कैच ड्रॉप कर दिया। इसके बाद उन्होंने 40वें ओवर में लाबुशेन को जीवनदान दिया। यशस्वी से हो रही लगातार गलतियों के कारण कप्तान रोहित शर्मा आगबबूला नजर आए।


यशस्वी की मुश्किलें उस समय और बढ़ गईं, जब उनसे 49वें ओवर में एक और कैच छूट गया। इस बार वह सिली पॉइंट पर पैट कमिंस का कैच लपकने में असफल रहे। कमिंस ने रवींद्र जडेजा की गेंद डिफेंस किया था, जो उछलकर यशस्वी के पास पहुंची और उनके हाथ के नीचे से चली गई। रोहित शर्मा को एक बार फिर गुस्से में देखा गया और वह यशस्वी पर चीखते हुए नजर आए।

 

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए हैं। उनके पास 262 रन की बढ़त है। वे भारत को 300 के आसपास का टारगेट देना चाहेंगे।

 

बुरी यादों को भुलाना चाहेंगे यशस्वी

 

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा अब तक मिला-जुला रहा है। पर्थ में डक पर आउट होने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में 161 रन की यादगार पारी खेली। इसके बाद वह अगले दो टेस्ट मैचों में कुछ खास नहीं कर सके। यशस्वी ने मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट में फॉर्म में वापसी के संकते दिए और भारत की पहली पारी के दौरान 82 रन बनाए। जब वह अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे, तभी विराट कोहली के साथ तालमेल में हुई कमी के कारण रन आउट हो गए। यशस्वी अब चौथे दिन फील्ड पर हुई गलतियों को भुलाकर रन चेज में भारत को अच्छी शुरुआत देना चाहेंगे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap