logo

ट्रेंडिंग:

मोहम्मद शमी की आंधी में टूट गए सारे रिकॉर्ड, स्टार्क भी छूटे पीछे

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी की। शमी ने 5 विकेट झटकते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।

Mohammed Shami

मोहम्मद शमी। (Photo Credit: BCCI/X)

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ गदर काट दिया है। गुरुवार, 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शमी ने 5 बांग्लादेशी बल्लेबाजों का शिकार किया। शमी ने इस दौरान वनडे इंटरनेशनल (ODI) में अपने 200 विकेट पूरे किए। इसके साथ ही शमी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। शमी सबसे कम गेंदों में 200 ODI विकेट लेने गेंदबाज बन गए हैं।

 

इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के नाम था। स्टार्क ने 5240 गेंद में 200 विकेट लिए थे जबकि शमी ने 5126 गेंदों में विकेटों की डबल सेंचुरी लगा दी है। हालांकि मैचों के हिसाब से स्टार्क आगे हैं। स्टार्क ने 102 वनडे मैचों में 200 विकेटों का आंकड़ा छुआ था। वहीं शमी 104 मैचों में इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

 

सबसे कम गेंदों में 200 वनडे विकेट

  • 5126 गेंद- मोहम्मद शमी
  • 5240 गेंद- मिचेल स्टार्क
  • 5451 गेंद- सकलैन मुश्ताक
  • 5640 गेंद- ब्रेट ली
  • 5783 गेंद- ट्रेंट बोल्ट
  • 5883 गेंद- वकार यूनिस

सबसे कम वनडे मैच में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • मिशेल स्टार्क - 102 मैच
  • मोहम्मद शमी - 104 मैच
  • सकलैन मुश्ताक - 104 मैच
  • ट्रेंट बोल्ट - 107 मैच
  • ब्रेट ली - 112 मैच
  • एलन डोनाल्ड - 117 मैच

यह भी पढ़ें: पहला ही मैच हारा पाकिस्तान, अब कैसे पूरा होगा जीत का सपना?

 

 

जहीर खान भी छूटे पीछे

 

मोहम्मद शमी को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद एंकल सर्जरी से गुजरना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में लंबे समय तक रिहैब किया। शमी ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20I मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी। उन्होंने वर्ल्ड कप में जैसी लय दिखाई थी, वैसी ही गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट झटके। रवींद्र जडेजा के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में यह किसी भारतीय गेंदबाज का बेस्ट बॉलिंग फिगर है। 

 

साथ ही शमी वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने जहीर खान को पीछे छोड़ा। 


वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

 

60 - मोहम्मद शमी
59 - जहीर खान
47 - जवागल श्रीनाथ
43 - रवीन्द्र जडेजा

 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम की बल्लेबाजी युनिट की जान हैं ये 5 विकेटकीपर

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap