पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बिगुल बज चुका है। 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में दुनिया की टॉप-8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। भारत को बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है।
बांग्लादेश से भारत का पहला मैच
टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत गुरुवार (20 फरवरी) को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला भारतीय समानुसार, दोपहर 2:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट में अच्छी फॉर्म के साथ नहीं उतर रही है। उसने 2023 की शुरुआत से 41 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 24 गंवाए हैं।
यह भी पढ़ें: USA ने तोड़ा भारत का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ODI इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के बिना भी बांग्लादेश को मुश्किलें आने वाली हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश की तैयारी भी ज्यादा अच्छी नहीं है। टीम ने आखिरी वनडे मैच दिसंबर 2024 में खेला था। इन सबके बावजूद उनके कप्तान नजमुल शान्टो को भरोसा है कि टीम विजेता बनेगी। उन्होंने दुबई उड़ान भरने से पहले कहा कि हम चैंपियन बनने के लिए चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जा रहे हैं।
भारत के खिलाफ अच्छे हैं बांग्लादेश के हालिया आंकड़े
भारत और बांग्लादेश की टीमें वनडे में अब तक 41 बार भिड़ी हैं। इनमें से भारत ने 32 मैच जबकि बांग्लादेश ने 8 जीते हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा था। पिछले 5 मैचों की बात करें तो बांग्लादेश का पलड़ा भारी है। उन्होंने 3 मुकाबलों में बाजी मारी है। साल 2022 के अंत में 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने पहले 2 मैच जीतने के बाद 2023 एशिया कप सुपर-4 में भारत को 6 रन से हराया था।
दुबई की पिच पर बांग्लादेश पड़ सकता है भारी
50 ओवर फॉर्मेट बांग्लादेश की टीम को सूट करता है। ऊपर से दुबई की पिच भी उनके अनुकूल होगी। बांग्लादेश अपने घर में स्पिनिंग ट्रैक पर खेलता है। दुबई में भी ऐसी ही पिच देखने को मिलेगी। बांग्लादेश की टीम में मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन और नसुम अहमद के रूप में तीन बेहतरीन स्पिनर हैं। अतीत में स्पिनरों की मददगार पिचों पर भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी हुई है। ऐसे में बांग्लादेश की टीम भारत को चौंका सकती है। उसने 2007 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाफ बड़ा उटफेर किया था।
यह भी पढ़ें: भारत के झंडे से इतनी नफरत? गद्दाफी स्टेडियम में नहीं दिखा तिरंगा
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
बांग्लादेश - सौम्य सरकार, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्टो (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, महमुतउल्लाह, जाकेर अली (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, स्तफिजुर रहमान, नाहिद राणा
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती