logo

ट्रेंडिंग:

बांग्लादेश के खिलाफ पहले फील्डिंग करेगी टीम इंडिया, पंत अभी भी बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ कर रही है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।

India vs Bangladesh

टॉस के दौरान रोहित शर्मा और नजमुल हुसैन शान्टो। (Photo Credit: BCCI/X)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज (20 फरवरी) भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला हो रहा है। दोनों टीमों इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलने उतर रही हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। यानी टीम इंडिया पहले फील्डिंग करती नजर आएगी। मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में एंट्री हुई है। शमी को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में आराम दिया गया था।

 

पंत को नहीं मिला मौका

 

केएल राहुल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। राहुल इंग्लैंड के खिलाफ तीनों मैच में बतौर विकेटकीपर खेले थे। हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। राहुल सीरीज में कुल 52 रन ही बना पाए थे। ऐसे में माना जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी में राहुल को ऋषभ पंत रिप्लेस कर सकते हैं। मगर पंत अभी भी टीम से बाहर हैं। उन्हें कुछ दिनों पहले प्रैक्टिस के दौरान घुटने में चोट भी लग गई थी।

 

यह भी पढ़ें: पहला ही मैच हारा पाकिस्तान, अब कैसे पूरा होगा जीत का सपना?

 

वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह भी बाहर


चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में अचानक एंट्री मारने वाले वरुण चक्रवर्ती भी प्लेइंग-XI में जगह नहीं बना सके। आज अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव खेल रहे हैं। अर्शदीप सिंह को भी मौका नहीं मिला। शमी के साथ हर्षित राणा नई गेंद की जिम्मेदारी संभालेंगे। टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं है।  

 

 

बांग्लादेश ने महमुदउल्लाह को किया ड्रॉप

 

बांग्लादेश ने अनुभवी बल्लेबाज महमुदउल्लाह को प्लेइंग-XI में नहीं रखा है। बांग्लादेशी टीम तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के कॉम्बिनेशन के साथ उतरी है। रफ्तार के सौदागर नाहिद राणा को भी जगह नहीं मिली है। उनके ऊपर तंजिम हसन को तरजीह दी गई है।

 

यह भी पढ़ें: मुफ्त में कैसे देखें ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025? यहां जानें

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

 

बांग्लादेश - सौम्य सरकार, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्टो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजिम हसन, मुस्तफिजुर रहमान

 

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap