logo

ट्रेंडिंग:

IND vs BAN: बारिश में धुल गया मैच, सेमीफाइनल से पहले चोटिल हुईं प्रतिका रावल

नवी मुंबई में रविवार के दिन खेला गया महिला विश्व कप लीग स्टेज का अंतिम मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा। यह मैच भारत और बाग्लादेश के बीच खेला जा रहा था।

IND vs BAN W

IND vs BAN W

नवी मुंबई में रविवार को खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में भारत और बांग्लादेश के बीच का मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला लीग स्टेज का आखिरी मैच था लेकिन लगातार बारिश ने इस मैच को अधूरा छोड़ दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवर में 119 रन बनाए थे। वहीं भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी स्थिति में थी लेकिन दोबारा बारिश होने की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा। इस परिणाम से भारत और बांग्लादेश दोनों को एक-एक अंक मिला।

 

मैच में 1 अंक पाकर भारत 7 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गया, जबकि बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए सातवां स्थान हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मजबूत शुरुआत की थी। स्मृति मंधाना और अमनजोत कौर ने बिना विकेट गंवाए 57 रन जोड़ लिए थे और टीम आराम से जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन 9वें ओवर में अचानक बारिश लौट आई और इसके बाद खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका। 

 

यह भी पढ़ें: वनडे सीरीज के तीसरे मैच में हर्षित राणा को मिला था आखिरी मौका? कोच ने बताई कहानी

बारिश की वजह से देर से शुरू हुआ था मैच

यह मुकाबला भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमों के लिए सेमीफाइनल की स्थिति को प्रभावित करने वाला नहीं था। भारत के लिए यह मैच कुछ नए खिलाड़ियों को आजमाने का मौका था, जबकि बांग्लादेश सम्मान बचाने उतरा था। बारिश की वजह से मैच काफी देर से शुरू हुआ और बाद में ओवर घटाकर 27-27 कर दिए गए।

 

बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। उसके तीन विकेट 53 रन के भीतर गिर गए थे। शर्मिन अख्तर ने 36 रन और सोभना मोस्तरी ने 26 रन बनाकर पारी संभालने की कोशिश की लेकिन 91 के स्कोर पर सोभना के आउट होते ही टीम फिर बिखर गई। 27 ओवर पूरे होने तक बांग्लादेश 119 रन पर सिमट गया। भारत की स्पिनर राधा यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए थे।

 

यह भी पढ़ें: 2027 का वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित शर्मा? कोच ने बताया रिटायरमेंट प्लान

भारत को मिला था 126 रन का लक्ष्य

भारत को डकवर्थ-लुइस नियम के तहत 126 रन का लक्ष्य मिला। फील्डिंग के दौरान चोटिल हुई प्रतिका रावल की जगह अमनजोत कौर को ओपनिंग का मौका मिला। स्मृति मंधाना और अमनजोत ने मिलकर 8.4 ओवर में बिना विकेट खोए 57 रन जोड़ लिए थे लेकिन तभी बारिश फिर शुरू हो गई और मैच दोबारा नहीं हो सका।

सेमीफाइनल से पहले चोटिल हुईं प्रतिका

भारत की ओपनिंग बल्लेबाज प्रतिका रावल को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप मैच में फील्डिंग करते समय दाहिने टखने में चोट लग गई। उन्हें लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर जाना पड़ा। यह हादसा मैच के 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ, जब वह डीप मिडविकेट पर फील्डिंग कर रही थीं। ऐसा माना जा रहा है कि डीवाई पाटिल स्टेडियम का मैदान बारिश से गीला होने की वजह से उनका पैर फंस गया और टखना मुड़ गया।

प्रतिका की टीम को जरूरत

अच्छी बात यह रही कि रावल को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर नहीं ले जाना पड़ा। वह खुद उठकर अपने पैरों पर चलकर मैदान से बाहर गईं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बताया है कि मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है। अभी तक उनकी चोट की गंभीरता के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। भारतीय टीम उम्मीद कर रही है कि यह चोट ज्यादा गंभीर न हो, क्योंकि रावल टूर्नामेंट में टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी रही हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap