logo

ट्रेंडिंग:

अजिंक्य रहाणे ने बताया क्यों इंग्लैंड में आएगा यशस्वी जायसवाल का तूफान

यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की है। उनसे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। अजिंक्य रहाणे ने यशस्वी की वह खासियत बताई है, जिससे वह इंग्लैंड में सफल हो सकते हैं।

Yashavi Jaiswal vs England

इंग्लैंड के खिलाफ शॉट खेलते यशस्वी जायसवाल। (Photo Credit: BCCI/X)

युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड में टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। ऐसा अजिंक्य रहाणे का मानना है। भारतीय टीम से बाहर चल रहे सीनियर बल्लेबाज रहाणे के मुताबकि, इंग्लैंड दौरे पर यशस्वी जायसवाल अच्छा प्रदर्शन करेंगे क्योंकि वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाने में सक्षम हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (20 जून) से हेडिंग्ले में खेला जा रहा है।

 

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की है। यशस्वी और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी अर्धशतकीय साझेदारी कर चुकी है। इससे पहले रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'पर्सनली मैं यशस्वी जायसवाल को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि इंग्लैंड में पारी का आगाज करना काफी महत्वपूर्ण होता है।'

 

यह भी पढ़ें: लीड्स में पहले बैटिंग करेगी टीम इंडिया, साई सुदर्शन का टेस्ट डेब्यू

रहाणे ने बताया क्यों सफल होंगे यशस्वी

रहाणे ने कहा कि यशस्वी के पास अटैक और डिफेंस दोनों गेम है, जिससे वह इंग्लैंड में सफल हो सकते हैं। रहाणे ने आगे कहा, 'उसके पास अच्छा कौशल है। वह एक छोर पर विकेट बचाकर रख सकता है और जरूरत पड़ने पर आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सकता है। इसलिए मैं इंग्लैंड में यशस्वी का प्रदर्शन देखने के लिए वाकई उत्सुक हूं।'

 

बता दें कि इसी साल अप्रैल में रहाणे और यशस्वी के बीच अनबन की खबरें आई थीं। दोनों घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं। पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में जम्मू-कश्मीर से हार के बाद यशस्वी और रहाणे के बीच मतभेद पैदा हो गए थे। कथित तौर पर यशस्वी मुंबई की टीम छोड़ने तक के लिए मन बना चुके थे।

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को रास आता है हेडिंग्ले, जीत से होगी शुरुआत?

बुमराह को लेनी होगी अतिरिक्त जिम्मेदारी

रहाणे ने कहा कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज सीनियर तेज गेंदबाज हैं और उन पर विकेट लेने की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि वह बुमराह को अतिरिक्त जिम्मेदारी लेते देखना चाहते हैं। रहाणे ने कहा, 'मैं मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को भी अच्छा प्रदर्शन करते देखना चाहता हूं, क्योंकि सीनियर खिलाड़ी होने के कारण उन पर आक्रमण का नेतृत्व करने और टीम के लिए विकेट लेने की जिम्मेदारी है।'

 

रहाणे ने आगे कहा, 'हम सभी जानते हैं कि बुमराह कितने शानदार गेंदबाज हैं और उन्होंने विकेट लेने में महारत हासिल की है लेकिन मैं उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी लेते हुए और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से टीम को बाहर निकालने में मदद करते हुए देखना चाहूंगा, क्योंकि इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना हमेशा बहुत खास होता है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap