भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (2 फरवरी) को नागपुर में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से आसान जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने 249 रन का टारगेट रखा था, जिसे भारतीय टीम ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शुभमन गिल (87), श्रेयस अय्यर (59) और अक्षर पटेल (52) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा।
खराब शुरुआत के बाद गिल-अय्यर ने संभाला मोर्चा
टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा (2) और वनडे डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल (15) की नई सलामी जोड़ी 5.2 ओवर में ही पवेलियन लौट गई। विराट कोहली घुटने की चोट के चलते बाहर थे। ऐसे में शुभमन गिल ओपनिंग के बजाय नंबर तीन पर उतरे। गिल और श्रेयस अय्यर ने 19 रन पर दो विकेट गंवाकर मुश्किल फंसी भारतीय पारी को उबारा। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी हुई।
श्रेयस अय्यर ने 36 गेंद में 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उनके जाने के बाद शुभमन गिल और अक्षर पटेल ने 108 रन की साझेदारी कर रन चेज को आसान बना दिया। बल्लेबाजी क्रम में नंबर 5 पर प्रमोट किए गए अक्षर ने 47 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए। गिल टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचाकर आउट हुए। उन्होंने 96 गेंद में 87 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके निकले। गिल के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या (9*) और रवींद्र जडेजा (12*) ने भारत को और कोई नुकसान नहीं होने दिया और आसान जीत दिलाई।
गेंदबाजों ने बांधा इंग्लैंड का पुलिंदा
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने आतिशी शुरुआत की। फिल सॉल्ट और बेन डकेट की ओपनिंग जोड़ी ने 8.5 ओवर में 77 रन की बटोरे। इस दौरान सॉल्ट ने वनडे डेब्यू कर रहे हर्षित राणा को एक ओवर में 26 रन ठोक दिए। सॉल्ट की पारी दुर्भाग्यपूर्ण रूप से रन आउट होकर खत्म हुई। उन्होंने 26 गेंद में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। सॉल्ट के जाने के बाद राणा ने अगले ओवर में बेन डकेट (32) और हैरी ब्रूक (0) को पवेलियन भेज इंग्लैंड की पारी पटरी से उतार दी।
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को लगातार झटके दिए और उसे बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। इंग्लिश कप्तान जोस बटलर (52) ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल ने 51 रन बनाकर इंग्लैंड को 250 के करीब पहुंचाया। हालांकि भारत की मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने यह नाकाफी था। टीम इंडिया की ओर से हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट झटके। मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली।