logo

ट्रेंडिंग:

लीड्स टेस्ट: यशस्वी ने छोड़ा ब्रूक का कैच, बुमराह-गिल का रिएक्शन वायरल

लीड्स टेस्ट में भारत की खराब फील्डिंग जारी है। यशस्वी जायसवाल ने तीसरे दिन हैरी ब्रूक का आसान कैच टपकाया। यशस्वी अब तक 3 कैच छोड़ चुके हैं।

Jasprit Bumrah Sad

लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह। (Photo Credit: PTI)

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लीड्स टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने अपनी फील्डिंग से काफी निराश किया है। यशस्वी ने मुकाबले के दूसरे दिन (21 जून) दो कैच टपकाए थे। उन्होंने बेन डकेट और ओली पोप को जीवनदान दिया था। तीसरे दिन यशस्वी के पास अपनी गलती को सुधार करने का अच्छा मौका था लेकिन इस बार उन्होंने हैरी ब्रूक का आसान कैच टपका दिया।

 

जसप्रीत बुमराह की लेंथ गेंद को ब्रूक ने स्टीयर किया था, जो चौथी स्लिप में खड़े यशस्वी के पास गई। गेंद अच्छी ऊंचाई पर आई थी लेकिन यशस्वी इसे लपकने में नाकाम रहे। ब्रूक इस समय 82 रन के निजी स्कोर पर थे। आसान सा कैच छूटने पर बुमराह ने अपने चेहरे को दोनों हाथों से ढंक लिया। वहीं यशस्वी के बगल में खड़े कप्तान शुभमन गिल भी काफी निराश नजर आए। इससे पहले ब्रूक को 46 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला था। तब रवींद्र जडेजा की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उनका कैच टपकाया था।

 

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के कोच बनेंगे गांगुली? सियासी पारी से किया इनकार

 

1 रन से शतक से चूके ब्रूक

हैरी ब्रूक जीवनदान का फायदा उठाकर अपने 9वें टेस्ट शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे थे लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा की छोटी गेंद को वह पुल करने के प्रयास में डीप स्क्वेयरलेग पर कैच दे बैठे। शार्दुल ठाकुर ने कोई गलती नहीं की। ब्रूक 1 रन से शतक से चूक गए। उन्होंने 112 गेंद में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 99 रन की तेज पारी खेली।

 

ब्रूक का विकेट 398 के स्कोर पर गिरा। वह सातवें विकेट के रूप में आउट हुए। इंग्लैंड की टीम भारत की पहली पारी के स्कोर से अभी 73 रन पीछे है। क्रिस वोक्स का साथ देने ब्राइड कार्स आए हैं। अब टीम इंडिया की कोशिश इंग्लैंड के लोअर ऑर्डर को जल्द से जल्द समेटने की होगी।

 

यह भी पढ़ें: भारत ने टपकाए 3 लड्डू कैच, क्या हाथ से निकलेगा लीड्स टेस्ट?

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap