logo

ट्रेंडिंग:

शुभमन गिल के दोहरा शतक के बाद गेंदबाजों का कमाल, बैकफुट पर इंग्लैंड

एजबेस्टन में दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। कप्तान शुभमन गिल के दोहरा शतक की मदद से भारतीय टीम ने 587 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 3 झटके दिए।

Mohammed Siraj

जैक क्रॉली का विकेट लेने के बाद जोश में मोहम्मद सिराज। (Photo Credit: BCCI/X)

भारत ने एजबेस्टन में दूसरे दिन स्टंप्स तक मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है। कप्तान शुभमन गिल की डबल सेंचुरी की मदद से टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए। इसके जवाब में बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने 25 रन पर 3 विकेट चटकाकर मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।

 

जो रूट और हैरी ब्रूक ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड को और झटके नहीं लगने दिए। उनके बीच चौथे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड का स्कोर 77/3 है। वह भारत के स्कोर से अभी 510 रन पीछे है। रूट 18 रन पर हैं, जबकि ब्रूक 30 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने एजबेस्टन में बाउंड्री कराई छोटी, क्या है ICC का नियम?

 

आकाश दीप ने दो गेंद में लिए दो विकेट

जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग-XI में शामिल किए गए आकाश दीप ने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर बेन डकेट को स्लिप में कप्तान शुभमन गिल के हाथों लपकवाया। उन्होंने अगली ही गेंद पर ओली पोप को भी इसी अंदाज में चलता कर दिया। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले ये दोनों बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। इंग्लैंड की टीम इन दो झटकों से उबरी भी नहीं थी कि सिराज ने जैक क्रॉली को आउट कर उसे तीसरा झटका दे दिया। 

 

क्रॉली भी स्लिप में लपके गए। हेडिंग्ले में टीम इंडिया की स्लिप कैचिंग बेहद खराब रही थी। एजबेस्टन में भारतीय खिलाड़ियों ने सुधार करते हुए एक भी मौका नहीं गंवाया। 

 

यह भी पढ़ें: विंबलडन में उलटफेर का दौर जारी, 2018 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

 

 

शुभमन गिल ने खेली ऐतिहासिक पारी

 

इससे पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 114 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए रिकॉर्ड दोहरा शतक ठोका। वह इंग्लैंड की सरजमीं पर डबल सेंचुरी जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। गिल ने पहले रवींद्र जडेजा (89) और फिर वॉशिंगटन सुंदर (42) के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी करते हुए भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 269 रन की यादगारी पारी खेली। यह टेस्ट क्रिकेट में किसी भारतीय कप्तान का हाईएस्ट स्कोर रहा। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap