भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा एजबेस्टन टेस्ट तीसरा दिन (4 जुलाई) रोमांच से भरपूर रहा। अपने कल के स्कोर (77/3) को आगे बढ़ाने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 84 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। उसे हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने संकट से निकाला। इन दोनों युवा खिलाड़ियों ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए छठे विकेट के लिए 303 रन की साझेदारी की।
वे भारत को दबाव में ला चुके थे लेकिन दूसरी नई गेंद से आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने धूम मचा दी। आकाश दीप ने ब्रूक (158) को क्लीन बोल्ड करने के बाद क्रिस वोक्स का विकेट झटका। वहीं सिराज ने आखिरी 3 बल्लेबाजों को खाता भी नहीं खोलने दिया। इंग्लैंड के आखिरी 5 विकेट महज 20 रन बनाने में गिर गए। उसकी पहली पारी 407 रन पर सिमटी। विकेटकीपर बल्लेबाज स्मिथ 184 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्मद सिराज ने कुल 6 विकेट झटके, जबकि आकाश दीप के खाते में 4 विकेट रहे।
भारत ने अपनी पहली पारी में 587 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस तरह टीम इंडिया को 180 रन की बढ़त मिली। भारतीय टीम दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं। उसके पास कुल 244 रन की लीड हो चुकी है। केएल राहुल 28 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। करुण नायर 7 रन बनाकर नाबाद हैं। ओपनर यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस छोटी पारी के दौरान 2000 टेस्ट रन पूरे किए। यशस्वी इस आंकड़े को छूने वाले संयुक्त रूप से सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बने।
यह भी पढ़ें: यशस्वी के 2000 टेस्ट रन पूरे, सहवाग-द्रविड़ के क्लब में ली एंट्री
मैच पर पकड़ गंवा चुकी थी टीम इंडिया
सिराज ने दिन के दूसरे ही ओवर में पहले जो रूट (22) और फिर बेन स्टोक्स (0) के बड़े विकेट झटके। दो गेंद पर दो दिग्गज बल्लेबाजों का विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की हालत बेहद खराब थी। उसके ऊपर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था लेकिन स्मिथ और ब्रूक ने 50.4 ओवर तक बैटिंग कर उसकी वापसी करवा दी।
स्मिथ ने इस दौरान महज 80 गेंद में शतक ठोका। ब्रूक भी दूसरे छोर से आसानी से रन बटोर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि वे पूरे दिन बैटिंग करेंगे और टीम इंडिया को मुकाबले से बाहर कर देंगे। हालांकि दूसरी नई गेंद से आकाश दीप और सिराज ने कहर ढाते हुए वापस भारत की पकड़ मजबूत कर दी। अब शुभमन गिल ब्रिगेड की नजरें चौथे दिन कम से दूसरे सेशन तक बल्लेबाजी कर इंग्लैंड के सामने विशाल टारगेट रखने पर होगी।
यह भी पढ़ें: 300+ की पार्टनरशिप मतलब ड्रॉ होगा मैच, आंकड़े दे रहे गवाही
सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (पारियों के लिहाज से)
- यशस्वी जायसवाल - 40 पारियां (21 मैच)
- वीरेंद्र सहवाग - 40 पारियां (25 मैच)
- राहुल द्रविड़ - 40 पारियां (25 मैच)
- गौतम गंभीर - 43 पारियां (24 मैच)
- विजय हजारे - 43 पारियां (26 मैच)