भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने छठे विकेट के लिए 303 रन की विशाल साझेदारी की। भारत की पहली पारी के स्कोर (587) के जवाब में इंग्लैंड की आधी टीम 84 रन पर सिमट गई थी। इस मुसीबत से उसे हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने निकाला।
ब्रूक-स्मिथ ने काउंटर अटैक करते हुए 300 प्लस रन की पार्टनरशिप की और इंग्लैंड को फॉलोऑन से बचा लिया। अब मुकाबले में दो दिन का खेल बचा है और दोनों ही टीमों की एक-एक पारी बची हुई है। ऐसे में यह मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा है। आंकड़े भी गवाही दे रहे हैं कि एजबेस्टन टेस्ट का नतीजा निकलना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें: पंत-गिलक्रिस्ट से भी खतरनाक हैं जेमी स्मिथ, आंकड़े दे रहे गवाही
क्या कह रहे हैं आंकड़े?
भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में इससे पहले दो बार छठे विकेट के लिए 300 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। ये दोनों मुकाबले ड्रॉ पर छूटे हैं। 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अहदाबाद टेस्ट की पहली पारी में भारत ने अपनी पहली पारी में 426 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका ने 375 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से माहेला जयवर्धने और विकेटकीपर प्रसन्ना जयवर्धने ने छठे विकेट के लिए 351 रन की साझेदारी कर श्रीलंका को 700 के पार पहुंचाया।
श्रीलंका ने अपनी पारी 760/7 के स्कोर पर घोषित की। उसे 334 रन की बढ़त हासिल हुई। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 412 रन बनाए और इस तरह मुकाबले का नतीजा नहीं निकल सका।
2014 में वेलिंग्टन टेस्ट में भारतीय टीम ने 246 रन की बढ़त हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में 94 रन पर 5 विकेट चटका दिए थे। टीम इंडिया 152 रन से आगे थी और वह पारी के अंतर से जीत दर्ज करने के करीब थी लेकिन ब्रैंडन मैकुलम ने बीजे वाटलिंग के साथ मिलकर मैच बचा लिया। मैकुलम-वाटलिंग ने छठे विकेट के लिए 352 रन की पाटर्नरशिप की, जिसकी मदद से न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 680/8 के स्कोर पर घोषित कर भारत के सामने 435 रन का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया ने टारगेट का पीछा करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए और यह मुकाबला ड्रॉ पर छूटा।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी20 आज, टीम इंडिया रचेगी इतिहास?
भारत के खिलाफ छठे विकेट के लिए 300 प्लस रन की साझेदारी
- 352 - ब्रैंडन मैकुलम-बीजे वाटलिंग, वेलिंग्टन, 2014
- 351 - माहेला जयवर्धने-प्रसन्ना जयवर्धने, अहमदाबाद, 2009
- 303 - हैरी ब्रूक-जेमी स्मिथ, एजबेस्टन, 2025