भारतीय टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी 200 के नीचे समेट दी है। ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने मुकाबले के चौथे दिन (13 जुलाई) घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। सुंदर ने जो रूट, जेमी स्मिथ, बेन स्टोक्स के बड़े विकेट झटकने के बाद शोएब बशीर को पवेलियन भेज इंग्लैंड की पारी 192 रन पर ढेर कर दी। उन्होंने ये चारों विकेट बोल्ड करके हासिल किए।
टीम इंडिया को लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के लिए 193 रन का टारगेट मिला है। इंग्लैंड और भारत का पहली पारी में स्कोर बराबर रहा था। इंग्लैंड ने 387 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने भी 387 रन बनाए। इस तरह कोई भी टीम बढ़त हासिल करने में सफल नहीं रही।
यह भी पढ़ें: इंग्लिश कंडीशन के लिए सबसे भरोसेमंद ओपनर हैं केएल राहुल, आंकड़े गवाह
टी-ब्रेक के बाद ढह गई इंग्लैंड की पारी
चायकाल तक इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन था। कप्तान बेन स्टोक्स 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। क्रिस वोक्स 8 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दे रहे थे। इंग्लैंड की टीम 220 के पार जाती दिख रही थी लेकिन टी-ब्रेक के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने अपने दूसरे ही ओवर में स्टोक्स (33) को चलता कर मेजबान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
रही-सही कसर जसप्रीत बुमराह ने पूरी कर दी। बुमराह ने अगले ओवर की पहली गेंद पर ब्राइडन कार्स (1) को एक लेजर गाइडेड यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने वोक्स (10) का भी स्टंप उखाड़ा। जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर आखिरी जोड़ी 29 गेंद तक क्रीज पर रही लेकिन वह 7 रन ही जोड़ सकी। इंग्लैंड ने टी-ब्रेक के बाद अपने आखिरी 4 विकेट 17 रन बनाने में गंवा दिए।
पहले सेशन में सिराज ने काटा गदर
दिन की शुरुआत में मोहम्मद सिराज और बुमराह ने घातक गेंदबाजी की। बुमराह को कोई सफलता नहीं मिली लेकिन दूसरे छोर से सिराज ने बेन डकेट (12) और ओली पोप (4) को चलता कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने लगातार दूसरी पारी में जैक क्रॉली (22) का विकेट चटकाया। वहीं आकाश दीप ने आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैरी ब्रूक (23) को पवेलियन भेजा।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज ने खत्म किया इस अंग्रेज बल्लेबाज का करियर!
87 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद रूट और स्टोक्स ने पांचवें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को मुसीबत से निकाला लेकिन लंच के बाद सुंदर ने रूट (40) और जेमी स्मिथ (8) का अहम विकेट झटक भारत की वापसी कर करवा दी। सुंदर ने बुमराह के साथ मिलकर इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों को जल्दी निपटाया और टीम इंडिया की जीत के लिए छोटा टारगेट सुनिश्चित की। भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करना चाहेगी।