भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर जारी है। मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन (24 जुलाई) टीम इंडिया को 358 रन पर ऑलआउट करने के बाद इंग्लैंड ने स्टंप्स तक 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए। आज इंग्लैंड की टीम भारत पर बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरी है। जो रूट और ओली पोप की जोड़ी को रोकने के लिए टीम इंडिया को अपने सबसे घातक हथियार जसप्रीत बुमराह से मैजिकल प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है।
दूसरे दिन विकेट नहीं ले पाए बुमराह
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन 13 ओवर ओवर डाले लेकिन सफलता उनके हाथ नहीं लगी। बुमराह का पहला स्पेल महंगा रहा था। अपने दूसरे स्पेल में उन्होंने किफायती गेंदबाजी की मगर उनका विकेट कॉलम खाली ही रहा। टेस्ट क्रिकेट में तीसरा दिन मूविंग डे माना जाता है। यानी इस दिन मुकाबले का रुख किसी एक टीम की ओर झुक जाता है। ऐसे में भारतीय टीम को मैच में बनाए रखने के लिए आज बुमराह को दम दिखाना होगा।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत ही नहीं, इन दिग्गजों ने भी दर्द में टीम इंडिया के लिए लगाई जान
इतिहास रचने की दहलीज पर बुमराह
जसप्रीत बुमराह मौजूदा सीरीज के दो मैचों में 12 विकेट झटक चुके हैं। इंग्लैंड में उन्होंने अपने टेस्ट विकेटों की संख्या 49 पहुंचा दी है। वह एक सफलता हासिल करते ही इंग्लिश सरजमीं पर मेजबान टीम के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। वहीं ईशांत शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने से वह 3 विकेट दूर हैं। ईशांत शर्मा 51 टेस्ट विकेट के साथ इंग्लैंड में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह एन जगदीशन को ही क्यों चुना गया? इसाइड स्टोरी
इंग्लैंड में सबसे सफल भारतीय टेस्ट गेंदबाज
ईशांत शर्मा - 51 विकेट ( 15 टेस्ट मैच)
जसप्रीत बुमराह - 49 विकेट (12 टेस्ट मैच)
कपिल देव - 43 विकेट (13 टेस्ट मैच)
मोहम्मद शमी - 42 विकेट (14 टेस्ट मैच)
अनिल कुंबले - 36 विकेट (10 टेस्ट मैच)
मोहम्मद सिराज - 36 विकेट (10 टेस्ट मैच)
वसीम अकरम भी छूटेंगे पीछे
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने इंग्लैंड में 53 टेस्ट विकेट झटके थे। वह इंग्लिश परिस्थितियों में सबसे सफल एशियन टेस्ट गेंदबाज हैं। बुमराह को उन्हें पीछे छोड़ने के लिए 5 विकेट जरूरत है। अगर वह मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट हॉल लेते हैं तो वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ने के साथ ही इस फॉर्मेट में SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा बार पंजा खोलने वाले एशियन गेंदबाज बन जाएंगे। बुमराह ने SENA टेस्ट में 11 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। इस मामले में वह वसीम अकरम की बराबरी पर खड़े हैं।