भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के तहत खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 1-2 से पीछे चल रही है। हेडिंग्ले में पहला टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम ने एजबेस्टन में जोरदार वापसी की थी। लॉर्ड्स में जीत दर्ज कर उसके पास सीरीज में बढ़त लेने के सुनहरा अवसर था लेकिन वह 22 रन के करीबी अंतर से हार गई। अब सीरीज को जीवित रखने के लिए भारत को ओल्ड ट्रैफर्ड में हर हाल में जीत दर्ज करना होगा।
इस निर्णायक मुकाबले के लिए करुण नायर को प्लेइंग-XI से ड्रॉप किए जाने की संभावना है। करुण पहले 3 टेस्ट मैचों में एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। उन्हें हर बार शुरुआत मिली है लेकिन वह मौके को भुनाने में नाकाम रहे हैं। उनकी जगह साई सुदर्शन की नंबर-3 पर वापसी हो सकती है। करुण के अलावा टीम कॉम्बिनेशन के चलते एक और खिलाड़ी को बाहर किया जा सकता है।
यह भी पढ़े: मैग्नस कार्लसन के दिन लद गए? लगातार हरा रहे गुकेश और प्रज्ञानानंदा
यह खिलाड़ी होगा बाहर?
हेडिंग्ले में हार के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बल्लेबाजी क्रम में गहराई लाने के लिए वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग-XI में जगह दी थी। मगर ये दोनों खिलाड़ी बल्ले से प्रभावित नहीं कर पाए हैं। सुंदर ने जहां 4 पारियों में 77 रन बनाए हैं वहीं नीतीश इतनी ही पारियों में 45 रन बन सके हैं। गेंद के साथ सुंदर और नीतीश का एक जैसा प्रदर्शन है। सुंदर ने 5 विकेट झटके हैं, जबकि नीतीश ने 3 विकेट अपनी झोली में डाले हैं।
आंकड़ों के लिहाज से देखें तो सुंदर का प्रदर्शन नीतीश से बेहतर नजर आ रहा है लेकिन टीम कॉम्बिनेशन के चलते उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है। दरअसल, ओल्ड ट्रैफर्ड में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव के खेलने की संभावना है। कुलदीप मौजूदा सीरीज में अब बेंच पर ही रहे हैं। उनकी विकेट लेने की क्षमता को देखते हुए भारतीय टीम उन्हें प्लेइंग-XI में शामिल कर सकती है। कुलदीप के आने पर सुंदर को बाहर जाना पड़ सकता है क्योंकि टीम में पहले से ही सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा मौजूद हैं। इंग्लिश कंडीशन्स को देखते हुए नीतीश अपनी जगह बरकरार रखेंगे। उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में विकेट झटके थे।
यह भी पढ़ें: BCCI ने एक साल में कमाए 9742 करोड़, सिर्फ IPL से मिले 1042 करोड़
कुलदीप यादव का टेस्ट करियर
कुलदीप ने अपना उन्हें आखिरी टेस्ट अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था। स्पोर्ट्स हॉर्निया की सर्जरी के चलते वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रहे थे। 30 वर्षीय कुलदीप को अपने 8 साल लंबे टेस्ट करियर में महज 13 मैच ही खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 56 विकेट झटके हैं। कुलदीप ने टेस्ट क्रिकेट में 4 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं वहीं मैच में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 113 रन देकर 8 विकेट है।