logo

ट्रेंडिंग:

ना KL ना बुमराह, 11 साल बाद मैनचेस्टर में टेस्ट खेलेगा यह दिग्गज

भारतीय टीम मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर 2014 के बाद पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। टीम इंडिया के मौजूदा स्क्वॉड में सिर्फ एक खिलाड़ी के पास इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है।

Indian Test Team

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड का विकेट गिरने के बाद जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी। (Photo Credit: PTI)

शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया भले ही 1-2 से पिछड़ रही है लेकिन उसने अपने प्रदर्शन से फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक को काफी प्रभावित किया है। हेडिंग्ले, एजबेस्टन और लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के पहले तीन मैचों में भारत का दबदबा रहा है। हेडिंग्ले और लॉर्ड्स में सिर्फ आखिरी दिन ही टीम इंडिया अच्छा नहीं खेल पाई, जिसके चलते मेजबान इंग्लैंड सीरीज में आगे है।

 

अब दोनों टीमों की टक्कर 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाली है। इस ऐतिहासिक मैदान पर भारतीय टीम 11 साल बाद टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। ओल्ड ट्रैफर्ड में आखिरी बार टीम इंडिया 2014 में टेस्ट खेली थी। टीम इंडिया के मौजूदा स्क्वॉड में सिर्फ एक ही खिलाड़ी है, जो उस मुकाबले में टीम का हिस्सा था।

 

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं? कोच ने दिया हिंट

इस दिग्गज के पास है मैनचेस्टर में टेस्ट खेलने का अनुभव

भारतीय टीम मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर आज तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। उसने यहां 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे 4 में शिकस्त झेलनी पड़ी है, जबकि 5 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। टीम इंडिया को इस मैदान पर जीत का इंतजार खत्म करने के लिए रवींद्र जडेजा का अनुभव काम आ सकता है, जो यहां टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जडेजा 2014 में हुए टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा थे।

 

दिग्गज ऑलराउंडर जडेजा बल्ले से जबरदस्त फॉर्म में भी चल रहे हैं। वह बैक टू बैक 4 फिफ्टी जड़ चुके हैं। हालांकि उनकी गेंदबाजी नहीं चल पाई है। वह अब तक 3 टेस्ट में सिर्फ 3 ही विकेट निकाल पाए हैं।

 

यह भी पढ़ें: करुण नायर ही नहीं, मैनचेस्टर में यह खिलाड़ी भी होगा टीम से बाहर!

ऐसा रहा प्रदर्शन

तत्कालीन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। हालांकि उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ और टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 152 पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने 25 रन देकर 6 विकेट लिए। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 367 रन बनाए। उसके 215 रन की भारी भरकम लीड मिली।

 

भारतीय बल्लेबाजों का दूसरी पारी में भी खराब प्रदर्शन जारी रहा और टीम इस बार 161 के स्कोर पर ढेर हो गई। उसे पारी और 54 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वह पहली पारी में जीरो पर आउट हो गए थे, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से महज 4 रन निकले थे। जडेजा ने गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट निकाले थे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap