भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा पांचवां टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है। मुकाबले के पांचवें दिन (4 अगस्त) इंग्लैंड को 35 रन की जरूरत है। वहीं भारतीय टीम जीत से 4 विकेट दूर है। ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 374 रन का टारगेट रखा है। इस बड़े टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम ने 106 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। उसकी हार निश्चित लग रही थी लेकिन जो रूट और हैरी ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी कर बाजी पलट दी। रूट और ब्रूक की साझेदारी के दौरान भारतीय गेंदबाज बेदम नजर आ रहे थे।
इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार जाने के बाद ब्रूक (111) बड़ी गलती कर बैठे। वह आकाश दीप के खिलाफ लगातार दो चौके लगाने के बाद एक और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए। शॉट खेलते समय उनका बल्ला भी छूट गया था। ब्रूक के विकेट ने भारतीय टीम के लिए वापसी के दरवाजे खोले और प्रसिद्ध कृष्णा ने टी-ब्रेक के बाद दो विकेट लेकर मुकाबला रोमांचक बना दिया। प्रसिद्ध ने रूट (105) और जैकब बेथेल (5) को आउट कर भारत की उम्मीदें जगाईं। खराब रोशन के कारण चौथे दिन का खेल जल्दी समाप्त हुआ। इंग्लैंड का स्कोर 339/6 है। विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ 2 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को खाता खोलना बाकी है।
यह भी पढ़ें: 'विराट को वापस बुलाओ', टीम इंडिया का बुरा हाल देख शशि थरूर ने की अपील
ओवल में कैसे पिछड़ा भारत?
इंग्लैंड के 3 विकेट गिरने के बाद भारत मुकाबले में काफी आगे था। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप पूरी तरह से हावी थे। तभी मोहम्मद सिराज ने ब्रूक को एक अहम जीवनदान दे दिया। प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर सिराज ने फाइन लेग पर ब्रूक का कैच ले लिया था लेकिन उनका पैर बाउंड्री लाइन से टकरा गया। सिराज की इस गलती के बाद भारतीय गेंदबाज लंबे समय तक दूसरा मौका नहीं बना पाए। रूट और ब्रूक ने विशाल साझेदारी कर डाली। हालिया समय में यह पहली बार नहीं है जब चौथे विकेट की जोड़ी ने टीम इंडिया को परेशान किया है।
2022 एजबेस्टन टेस्ट में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था। भारतीय टीम ने उस मुकाबले में इंग्लैंड को 378 रन का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड ने इसके जवाब में 109 रन पर 3 विकेट खो दिए थे। इस सिचुएशन से जो रूट (142) और जॉनी बेयरस्टो (114) ने 269 रन की नाबाद साझेदारी कर इंग्लैंड को सनसीखेज जीत दिला दी। ओवल टेस्ट में भारतीय टीम का हाल देख फैंस को उस एजबेस्टन टेस्ट की जरूर याद आई होगी। अब सोमवार को देखना होगा कि ओवल में कोई चमत्कार होता है या फिर निराशा हाथ लगेगी।
यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट में पाकिस्तानी अंपायर की नीयत पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?
2023 में चौथे विकेट की साझेदारी ने छीनी 2 ICC ट्रॉफी
टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। ओवल में ही खेले गए उस मुकाबले में भारत ने 76 रन पर ऑस्ट्रेलिया को 3 बड़े झटके दे दिए थे। मगर फिर वही हुआ जिसका डर था। ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने 185 रन की साझेदारी कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन ठोक डाले। अंत में हेड और स्मिथ की साझेदारी निर्णायक साबित हुई और भारतीय टीम को 209 रन से करारी हार मिली।
इसके कुछ ही महीनों बाद भारतीय टीम ने ODI वर्ल्ड कप के फाइनल में 240 रन पर ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट 47 रन पर गिरा दिए थे। यहां से ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने चौथे विकेट के लिए 182 रन की पार्टनरशिप की और ऑस्ट्रेलिया की झोली में छठी ODI वर्ल्ड कप ट्रॉफी डाल दी।