logo

ट्रेंडिंग:

सिराज-कृष्णा जैसा कोई नहीं, ओवल टेस्ट में बनाया गजब का रिकॉर्ड

मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। दोनों ने आपस में 17 विकेट बांटे। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

Parsidh Krishna Mohammed Siraj

प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज। (Photo Credit: BCCI/X)

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में यादगार जीत दर्ज की। लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले के आखिरी दिन (4 अगस्त) टीम इंडिया को जीत के लिए 4 विकेट चटकाने थे लेकिन उसके पास डिफेंड करने के लिए सिर्फ 34 रन थे।

 

भारतीय टीम को सीरीज में बराबरी हासिल करने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतन जरूरी था। इस दबाव वाली परिस्थिति में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चमत्कारिक स्पेल डालते हुए टीम इंडिया को 6 रन से रोमांचक जीत दिला दी। मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट के आखिरी दिन जेमी स्मिथ समेत 3 विकेट झटके जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को बोल्ड किया। सिराज और कृष्णा ने भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत के साथ ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

 

यह भी पढ़ें: सिराज की बॉलिंग से गदगद हुए कप्तान शुभमन गिल, बोले - सब कुछ झोंक दिया

सिराज-कृष्णा ने रचा इतिहास

इंग्लैंड की पहली पारी में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में भी इन दोनों पेसर्स ने कमाल की गेंदबाजी की और इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। सिराज ने जहां 5 विकेट अपनी झोली में डाले, वहीं कृष्णा के खाते में 4 विकेट रहे। ओवल टेस्ट में दोनों ने आपस में 17 विकेट बांटे।

 

क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब भारतीय तेज गेंदबाजी जोड़ी ने किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 4 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। सिराज और कृष्णा से पहले बिशन सिंह बेदी और इरापल्ली प्रसन्ना 1969 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा कर चुके हैं लेकिन वे स्पिन जोड़ी थे। किसी भारतीय तेज गेंदबाजी जोड़ी का यह उपलब्धि हासिल करना खास है।

 

यह भी पढ़ें: सिराज ने किया राज... इंग्लैंड सीरीज में भारतीय टीम को क्या-क्या मिला?

12 साल बाद दोहराया गया यह कारनामा

टेस्ट क्रिकेट में 15वीं बार ऐसा हुआ जब एक टीम के दो गेंदबाजों ने दोनों पारियों में 4 या उससे ज्यादा विकेट लिए झटके हैं। आखिरी बार ऐसा मोंटी पनेसर और ग्रीम स्वॉन ने किया था। इस इंग्लिश स्पिन जोड़ी ने भारत के खिलाफ 2012-13 में यह कारनामा किया था और अब मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक मैच में इस कारनामे को दोहराया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap