भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (31 जुलाई) से शुरू हुआ। लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल का लगातार पांचवें मैच में सिक्के ने साथ नहीं दिया। ऐसे में टीम इंडिया को ओवल की हरी पिच पर पहले बैटिंग करना होगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम 3 बदलाव के साथ उतरी है।
चोटिल ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। जुरेल इस दौरे पर पहला मैच खेलेंगे। उन्होंने लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड में पंत के चोटिल होने पर सबस्टिट्यूट प्लेयर के तौर पर विकेटकीपिंग की थी। सीम बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह करुण नायर की एंट्री हुई है। करुण को पिछले मैच में ड्रॉप कर दिया गया था। वहीं जसप्रीत बुमराह को प्रसिद्ध कृष्णा ने रिप्लेस किया है। प्रसिद्ध इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में उतरे थे।
यह भी पढ़ें: ओवल में कुलदीप यादव को क्यों नहीं मिला मौका?
ऐसी है इंग्लैंड टीम
ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की कमान ओली पोप के हाथों में है। बेन स्टोक्स कंधे की चोट के चलते यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। स्टोक्स की जगह जैकब बेथेल को मौका मिला है। वहीं ब्राइडन कार्स और जोफ्रा को आराम दिया गया है, जबकि लियाम डॉसन प्लेइंग-XI में अपनी जगह नहीं बचा सके। इन तीनों खिलाड़ियों की जगह गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग को अंतिम एकादश में शामिल किया गया।
यह भी पढ़ें: वॉशिंगटन सुंदर बनेंगे भारत के नंबर 1 ऑलराउंडर? आंकड़ों से समझिए
इंग्लैंड को मिली शुरुआती बढ़त
मौजूदा सीरीज के शुरुआती 4 टेस्ट मैचों में टॉस का उतना महत्व नहीं था। मगर ओवल में टॉस जीतने से इंग्लैंड को शुरुआती बढ़त मिल गई है। ओवरकास्ट कंडीशन्स में उसे पहले बैटिंग नहीं करना पड़ेगा। अप्रैल 2023 से इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीमों ने पहले गेंदबाजी ही चुनी है। भारतीय टीम ने ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC 2023 के फाइनल में यही किया था। हालांकि उसे हार का सामना करना पड़ा था। देखना अहम होगा कि टीम इंडिया इस मुकाबले में चुनौतियों का कैसे सामना करती है।
टीम इंडिया की प्लेइंग-XI: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ध्रुव जुरेल, (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड की प्लेइंग-XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली कप्तान (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकेब बेथेल, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग