logo

ट्रेंडिंग:

टीम इंडिया में किसी भी पोजिशन पर... आमिर खान की जुबां पर आई दिल की बात

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टी20 मैच को देखने के लिए बॉलीवुड स्टार आमिर खान वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे। बीसीसीआई ने आमिर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपने प्यार को जताया है।

Aamir Khan Wankhede Stadium

वानखेड़े स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड मैच शुरू होने से पहले दर्शकों का अभिवादन करते आमिर खान। (Photo Credit: PTI)

टीम इंडिया ने रविवार (2 फरवरी) को पांचवें टी20 मैच में इंग्लैंड को 150 रन से रौंदकर 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडिय में खेले गए इस मुकाबले को देखने के लिए कई सितारे पहुंचे थे। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के अलावा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी स्टैंड में मौजूद दिखे। 

 

आज (सोमवार) BCCI ने सोशल मीडिया पर आमिर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपने प्यार और वानखेड़े स्टेडियम में देखे सबसे यादगार मैचों को लेकर बात की। आमिर ने कहा कि अगर मैं भारतीय क्रिकेट टीम से किसी भी हैसियत से जुड़ा होता तो वह गर्व की बात होती।

 

सचिन नंबर 1 फेवरेट क्रिकेटर

 

आमिर ने कहा, 'जब भी भारतीय टीम फील्ड पर होती है तो एक अलग फीलिंग होती है। अगर मैं भारतीय क्रिकेट टीम में किसी भी हैसियत में होता तो वह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होती।' वानखेड़े में अपने यादगार मैचों के बारे में आमिर ने कहा, 'मेरा सबसे यादगार मैच 2011 वर्ल्ड कप फाइनल है। मुझे लगता है कि मेरे लिए दूसरा सबसे यादगार मैच वह था, जब सचिन तेंदुलकर ने संन्यास लिया था। सचिन ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका मैं बहुत बड़ा फैन रहा हूं। सचिन मेरे नंबर 1 फेवरेट क्रिकेटर हैं और हमेशा रहेंगे।'

 

 

महिला अंडर-19 टीम को दी बधाई

 

आमिर ने आगे कहा, 'भारत-इंग्लैंड के कुछ मैचों को देखकर काफी मजा आया। दशकों से हमारे पास अलग-अलग खिलाड़ी खेल रहे हैं और मैं उस पहली टीम का बड़ा फैन रहा हूं जिससे मैं पागलों की तरह प्यार करता था। हम उनकी तस्वीरें और पोस्टकार्ड इकट्ठा करते थे। उन दिनों से मैं भारतीय टीम का बहुत बड़ा फैन रहा हूं।' 

 

रविवार दोपहर भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब पर जीता। आमिर ने महिला अंडर-19 टीम की इस उपलब्धि की तारीफ की और उन्हें बधाई दी। आमिर ने कहा, 'मैं महिला अंडर-19 टीम को भी बधाई देना चाहूंगा। हमें आप पर बहुत गर्व है। दूसरी बार चैंपियनशिप जीतना अद्भुत है। शाबाश!'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap