logo

ट्रेंडिंग:

चेन्नई में इतिहास रचेंगे अर्शदीप! पाकिस्तानी पेसर का टूटेगा रिकॉर्ड

अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज बने हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में होने वाले दूसरे टी20 मैच में अर्शदीप एक और ऐतिहासिक कारनामा कर सकते हैं।

Arshdeep Singh T20I

अर्शदीप सिंह। (Photo Credit: BCCI/X)

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी20 फॉर्मेट में आग उगल रहे हैं। अर्शदीप टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में संयुक्त रूप से टॉप पर रहे थे। उन्होंने 8 मैचों में 17 विकेट झटके। टी20 वर्ल्ड कप के बाद अर्शदीप 9 मैचों में 18 बल्लेबाजों का शिकार किया है। बुधवार (22 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 25 साल के इस गेंदबाज ने 2 विकेट झटक बड़ी उपलब्धि हासिल की। अर्शदीप टी20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफल बॉलर बने।

 

अर्शदीप के नाम 61 टी20I मैचों में 97 विकेट हो गए हैं। इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का भारतीय रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम था, जिन्होंने 80 मैचों में 96 शिकार किए थे। अर्शदीप ने चहल से 19 मैच कम खेलकर उनका रिकॉर्ड तोड़ा। अब चेन्नई में 25 जनवरी को खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में अर्शदीप एक और ऐतिहासिक कारनामा कर सकते हैं।

 

 

पाकिस्तानी पेसर का तोड़ेंगे रिकॉर्ड

 

अर्शदीप 100 टी20I विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने से 3 शिकार दूर हैं। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 100 विकेट के आंकड़े को छूने में सफल रहते हैं तो रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा देंगे। चेन्नई में 3 सफलता हासिल करते ही अर्शदीप सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। इस मामले में वह श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा को पीछे छोड़ेंगे। हसरंगा 63I टी20 मैचों में 100 विकेट के आंकड़े तक पहुंचे थे।

 

अर्शदीप अगर चेन्नई में हसरंगा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाते हैं तो राजकोट में उनकी बराबरी कर सकते हैं। टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड राशिद खान के नाम है। अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद ने 53 मैचों में यह कारनामा किया था। वहीं दूसरे नंबर पर नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने हैं। लामिछाने 54 मैचों में इस जादुई आंकड़े को छुआ था। अर्शदीप पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का भी रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं। रऊफ सबसे कम मैचों में 100 टी20I विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं।

उन्होंने 71 मैच खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया था। अर्शदीप के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 9 मैच का समय है।

 

टी20I में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज

  1. राशिद खान (अफगानिस्तान) - 53 मैच
  2. संदीप लामिछाने (नेपाल) - 54 मैच
  3. वनिंदु हसरंगा (श्रीलंका) - 63 मैच
  4. हारिस रऊफ (पाकिस्तान) - 71 मैच
  5. एहसान खान (हॉन्ग कॉन्ग) - 71 मैच

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap