logo

ट्रेंडिंग:

हर्षित राणा ने इंग्लैंड से लिया बदला! एक ही ओवर में झटके 2 विकेट

तेज गेंदबाज हर्षित को राणा को नागपुर में वनडे डेब्यू का मौका मिला। हर्षित के तीसरे ओवर में इंग्लैंड के ओपनर फिल सॉल्ट ने 26 रन कूट दिए। इसके बाद उन्होंने धांसू वापसी की और अगले ओवर में 2 विकेट झटक लिए।

Harshit Rana ODI Wicket

विकेट लेने के बाद जोश में हर्षित राणा। (Photo Credit: BCCI/X)

भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जा रहा है। इस मैच से यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा अपने वनडे करियर की शुरुआत कर रहे हैं। इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करन उतरी।

 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार इस फॉर्मेट में खेल रहे मोहम्मद शमी ने फिल सॉल्ट के खिलाफ पहला ओवर मेडन निकला। इसके बाद इंग्लैंड के ओपनर ने हर्षित राणा को टारगेट किया। सॉल्ट ने हर्षित के पहले ओवर में 2 चौके जड़ दिए। इसके बाद उन्होंने मेडन निकाला। 23 साल के युवा गेंदबाज हर्षित के तीसरे ओवर में सॉल्ट ने 3 छक्के और 2 चौके उड़ाते हुए 26 रन कूटे। इसके बाद हर्षित राणा को गेंदबाजी अटैक से हटाने के लिए कप्तान रोहित शर्मा को मजबूर होना पड़ा। 

 

हर्षित राणा ने इंग्लैंड से लिया बदला

 

हर्षित राणा ने पिछले हफ्ते ही इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में अपना टी20I डेब्यू किया था। शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में हर्षित को खेलने का मौका मिला और उन्होंने 3 विकेट झटके थे। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और वहां के पूर्व क्रिकेटर्स ने हर्षित के खेलने पर जमकर बवाल काटा था। ऐसे में नागपुर में जब हर्षित को वनडे डेब्यू कैप सौंपी गई तो उन पर सबकी निगाहें थी। हर्षित का पहला स्पेल कुछ खास नहीं गुजरा। उन्होंने 3 ओवर में 37 रन दे दिए। हर्षित का पहला स्पेल आईपीएल 2024 के दौरान केकेआर में उनके टीम मेट रहे सॉल्ट ने खेला।

 

9वें ओवर में फिल सॉल्ट के रन आउट होने के बाद हर्षित को पावरप्ले का आखिरी ओवर डालने के लिए बुलाया गया। उन्होंने आते ही तीसरी ही गेंद पर बेन डकेट का विकेट झटक लिया। यशस्वी जायसवाल ने मिडविकेट से पीछे भागते हुए जबरदस्त कैच लपका। इसके 2 गेंद बाद ही हर्षित ने इंग्लैंड के उप-कप्तान हैरी ब्रूक को भी चलता कर अपना बदला पूरा किया, जिससे 10 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 77/3 हो गया।

 

 

यह भी पढ़ें: काव्या मारन ने इंग्लैंड में खरीदी नई टीम, खर्च किए 1100 करोड़!

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI: 

 

भारत - यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी

 

इंग्लैंड - बेन डकेट, फिल साल्ट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जैकेब बेथेल, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, ब्राइडन कार्स और साकिब महमूद

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap