logo

ट्रेंडिंग:

IND vs ENG: लॉर्ड्स में सबसे बड़ा कितने रन का टारगेट चेज हुआ है?

लॉर्ट्स टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 193 रन का टारगेट दिया है। आइए जानते हैं लॉर्ड्स में सबसे सफल रन चेज का रिकॉर्ड क्या है। 

KL Rahul Lord's

लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन भारतीय पारी के दौरान केएल राहुल। (Photo Credit: PTI)

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। टीम इंडिया को जीत के लिए 193 रन का टारगेट मिला है। मेजबान इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 192 रन बनाकर ऑलआउट हुई। आज (13 जुलाई) इंग्लैंड अपनी पारी बिना किसी नुकसान के 2 रन से आगे बढ़ाने उतरी थी।

 

मोहम्मद सिराज ने उसे दो शुरुआती झटके दिए। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप ने भारतीय टीम को सफलता दिलाई। वॉशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जिसमें जो रूट (40), जेमी स्मिथ (8) और बेन स्टोक्स (33) के बड़े विकेट शामिल रहे। जसप्रीत बुमराह ने दो निचले क्रम के बल्लेबाजों को निपटाया।

 

यह भी पढ़ें: इंग्लिश कंडीशन के लिए सबसे भरोसेमंद ओपनर हैं केएल राहुल, आंकड़े गवाह

भारत ने गंवाए 4 विकेट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल (0) को जोफ्रा आर्चर ने एक बार फिर अपने पहले ही ओवर में पवेलियन भेजा। करुण नायर (14) अच्छे लग रहे थे लेकिन उन्होंने चौथे स्टंप की लाइन की गेंद को जाने दिया और वह LBW आउट हुए। कप्तान शुभमन गिल दबाव में 6 रन ही बना पाए। दिन का खेल खत्म होने तक नाइटवॉचमैन आकाश दीप (0) भी आउट हो गए। 

 

चौथे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 58/4 है। केएल राहुल (33) क्रीज पर डटे हुए हैं। भारत को मैच के आखिरी दिन जीत के लिए 135 रन बनाने हैं। अगर टीम इंडिया जीत दर्ज करती है तो लॉर्ड्स में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह उसकी सबसे बड़ी जीत होगी। साल 1984 में कपिल देव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इस मैदान पर 134 रन के टारगेट को 5 विकेट खोकर हासिल किया था। यह लॉर्ड्स में भारतीय टीम की पहली टेस्ट जीत थी।

 

यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज ने खत्म किया इस अंग्रेज बल्लेबाज का करियर!

लॉर्ड्स में पिछले महीने चेज हुए थे 282 रन

लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे बड़े टारगेट को चेज करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है। क्लाइव लॉयड की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज ने साल 1984 में इस ऐतिहासिक मैदान पर 382 रन का टारगेट आसानी से हासिल कर लिया था। पिछले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 282 रन के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर चेज किया था। यह लॉर्ड्स में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे सफल रन चेज रहा।

लॉर्ड्स में टेस्ट मैचों में सबसे सफल रन चेज

  • वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड - 344/1 (1984)
  • इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड - 282/3 (2004)
  • साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया - 282/5 (2025)
  • इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड - 279/5 (2022)
  • इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड - 218/3 (1965)
  • इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज - 193/5 (2012)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap