भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के दौरे पर अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में लीड्स में मजबूत स्थिति में होने के बाद भी भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों को नहीं रोक पाए और पहला मुकाबला हार गए थे लेकिन इसके बाद टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। दूसरे टेस्ट में टीम ने 336 रनों से शानदार जीत दर्ज की। अगले मुकाबले के लिए टीम इंडिया तैयारी में जुट गई है और जसप्रीत बुमराह की मैदान पर वापसी हो सकती है। अगले मैच में वॉशिंगटन सुंदर को बाहर बैठना पड़ सकता है और करुण नायर को एक और मौका दिए जाने की उम्मीदें भी खत्म हो सकती हैं। करुण नायर 8 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापस लौटे हैं।
10 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम इंग्लैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेगी। दूसरे टेस्ट के बाद पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कप्तान शुभमन गिल ने बल्लेबाजी में कमान संभाली है और सिर्फ दो मैचों में तीन शतकों की मदद से 585 रन बनाए हैं। दूसरे टेस्ट में उन्होंने 430 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 269 और 161 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली।
यह भी पढ़ें-- गिल-गंभीर ने ढूंढ निकाला विनिंग फॉर्मूला, अब सीरीज जीतेगी टीम इंडिया?
खत्म हो गया करुण नायर का मौका?
बल्लेबाजी में बदलाव की बात करें तो लगता है करुण नायर का 'एक और मौका' खत्म हो चुका है। इस सीरीज में करुण नायर को आठ साल बाद टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन पहले दो टेस्ट मैचों में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने दोनों टेस्ट की चार पारियों में सिर्फ 77 रन बनाए हैं। लीड्स टेस्ट की पहली पारी में तो वह खाता तक भी नहीं खोल पाए थे। ऐसे में संभव है कि करुण नायर को लॉर्ड्स टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल न किया जाए।
दूसरे मैच में गेंदबाजी में सुधार
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाजी के मोर्चे पर टीम इंग्लैंड से हार गई। लीड्स में खराब प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े होने लगे थे। दूसरे मैच में आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने मोर्चा संभाला और मुकाबले में बढ़त बनाई। एजबेस्टन में टीम इंडिया की जीत में आकाशदीप और मोहम्मद सिराज की भी बड़ी भूमिका रही है। दोनों ने मिलकर 17 विकेट चटकाए, जिससे भारत ने इस मैदान पर अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की।
पहले मैच में हार के बाद टीम पर दबाव बढ़ गया था। अब तीसरे मैच के लिए टीम का कारंवा लंदन में पहुंच चुका है। लॉर्ड्स टेस्ट में खेलने से पहले टीम पर दबाव कम होगा क्योंकि सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। इस मैच में टीम इंडिया सीरीज में इंग्लैंड को पीछे छोड़ बढ़त बनाने का मन बनाकर मैदान में उतरेगी।
बुमराह करेंगे कमाल
इस सीरज के शुरू होने से पहले ही बुमराह को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे। बुमराह ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह सीरीज में सभी मैच नहीं खेल पाएंगे। टीम में सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक बुमराह को जब दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया तो टीम पर सवाल खड़े होने लगे थे क्योंकि पहले टेस्ट में बुमराह ने पांच विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था। बुमराह की जगह टीम में आकाशदीप को रखा गया था और उन्होंने बुमराह की कमी को पूरा भी किया। आकाशदीप ने 10 विकेट लेकर टीम मैनेजमेंट के फैसले को सही साबित कर दिया।
अब तीसरे टेस्ट के लिए कप्तान शुभमन गिल ने बुमराह की वापसी की पुष्टि कर दी है लेकिन इसकी कम संभावना है कि आकाशदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल ना किया जाए। सिराज को भी टीम में शामिल किया जाएगा और संभव है कि प्रसिद्ध कृष्णा को इस मैच में बाहर बैठना पड़ जाए।
यह भी पढ़ें: करारी हार के बाद लाइन पर आए अंग्रेज, लॉर्ड्स टेस्ट में ऐसी होगी पिच
वॉशिंगटन सुंदर खेलेंगे?
लॉर्ड्स की हरी पिच तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा अच्छी रहती है। ऐसे में दूसरा बदलाव करते हुए भारत वाशिंगटन सुंदर को आराम दे सकता है। इस पिच पर गेंद ज्यादा स्विंग होने की संभावना है इसलिए कोच गौतम गंभीर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दे सकते हैं। कुलदीप यादव को भी लंबे इंतजार के बाद प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। लॉर्ड्स में कुलदीप ने 2018 सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड में अपना एकमात्र टेस्ट खेला था। तब उन्होंने 9 ओवर में 44 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था। इस बात की संभावना ज्यादा है कि कोच गौतम गंभीर एक और तेज गेंदबाज को मौका दें। गौतम गंभीर के पास संतुलन बनाए रखने के लिए ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का विकल्प भी मौजूद है।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह