भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन (10 जुलाई) स्टंप्स तक मेजबान इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए हैं। जो रूट 99 जबकि कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी हो चुकी है।
नीतीश रेड्डी ने अपने पहले ही ओवर में लिए 2 विकेट
इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है। उसके ओपनर्स जैक क्रॉली और बेन डकेट ने जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज के सामने सधी हुई शुरुआत की। दोनों ने 13 ओवर में 39 रन जोड़े। इस दौरान बुमराह ने उनकी कड़ी परीक्षा ली। क्रॉली-डकेट ने किसी तरह बुमराह का पहला स्पेल निकाला लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दी।
14वें ओवर में अटैक पर लगाए गए नीतीश ने आते ही तीसरी गेंद पर बेन डकेट (23) को चलता कर दिया। नीतीश थोड़े भाग्यशाली रहे क्योंकि डाउन द लेग बैक ऑफ लेंथ गेंद पर उन्हें डकेट का विकेट मिला। 22 साल के इस युवा ऑलराउंडर ने इसके बाद ओली पोप को पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया था लेकिन कप्तान शुभमन गिल कैच नहीं लपक सके। पोप ने अगली गेंद पर सिंगल लेकर अपना खाता खोला। अब स्ट्राइक पर क्रॉली आए। नीतीश ने उन्हें चौथे स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद डाली जो क्रॉली के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में समा गई।
यह भी पढ़ें: 5 गेंद में 5 विकेट... क्रिकेट इतिहास में अमर हो गया यह आयरिश ऑलराउंडर

पोप-रूट ने संभाली पारी
बैक टू बैक दो झटके लगने के बाद जो रूट और ओली पोप ने लंच तक इंग्लैंड को और कोई नुकसान नहीं होने दिया। रूट-पोप ने दूसरे सेशन में भी संभलकर बैटिंग करते हुए भारतीय गेंदबाजों को विकेट से दूर रखा। टी-ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 153 रन था। उसकी स्थिति मजबूत नजर आ रही थी। रवींद्र जडेजा ने टी-ब्रेक के बाद पहली ही गेंद पर पोप (44) को आउट कर रूट के साथ उनकी 109 रन की साझेदारी तोड़ दी।
कुछ देर पर बुमराह ने हैरी ब्रूक (11) को क्लीन बोल्ड कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। भारतीय टीम धांसू वापसी कर चुकी थी लेकिन रूट ने स्टोक्स के साथ मिलकर इंग्लैंड को मुश्किल से निकाल लिया। रूट दिन का खेल खत्म होने से 4 ओवर पहले ही 90 रन के आंकड़े को छू चुके थे लेकिन आखिरी क्षणों में ज्यादा स्ट्राइक नहीं मिलने के कारण वह शतक पूरा नहीं कर सके। उन्हें अंतिम 4 ओवर में सिर्फ 10 गेंद खेलने को मिली। अब मुकाबले के दूसरे दिन की सुबह वह 1 रन लेते ही भारत के खिलाफ अपना 11वां टेस्ट शतक जड़ सकते हैं। इसके साथ ही वह स्टीव स्मिथ की बराबरी कर लेंगे। स्मिथ के नाम भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक (11) लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में टॉस हारने के बाद कितने टेस्ट मैच जीती है टीम इंडिया?

ऋषभ पंत को लगी चोट
इंग्लैंड की पारी के 34वें के दौरान बुमराह की डाउन द लेग गेंद को रोकने के प्रयास में ऋषभ पंत अपनी बाएं हाथ की तर्जनी उंगली चोटिल कर बैठे। उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की। बीसीसीआई ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि पंत का इलाज चल रहा है और वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।