टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह चोटिल हो गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में फील्डिंग के दौरान रिंकू की पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन हो गई थी। बीसीसीआई ने 25 जनवरी को उनकी चोट की पुष्टि की। रिंकू दूसरे और तीसरे टी20 मैच में नहीं खेल पाएंगे।
बीसीसीआई ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि रिंकू की चोट में सुधार हो रहा है और मेडिकल टीम उन पर कड़ी निगरानी रख रही है। बोर्ड ने नीतीश कुमार रेड्डी की चोट पर भी अपडेट दिया है।
नीतीश पूरी सीरीज से बाहर
युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चेन्नई में होने वाले दूसरे टी20 से पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए। नीतीश साइड स्ट्रेन के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह इलाज के लिए बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाएंगे।
रिंकू-नीतीश के रिप्लेसमेंट का ऐलान
बीसीसीआई ने रिंकू और नीतीश के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को भारतीय टीम में शामिल किया है। शिवम दुबे भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीत का हिस्सा रहे थे। टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच उन्होंने अगस्त 2024 में खेला था। वहीं रमनदीप सिंह ने नवंबर 2024 में साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज लिए भारत का अपडेटेड स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रमनदीप सिंह।