logo

ट्रेंडिंग:

बस 58 रन... जो धोनी नहीं कर सके, वह कमाल करेंगे रवींद्र जडेजा

भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 58 रन बनाते ही उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो जाएगी।

Ravindra Jadeja Fifty Celebration

इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक जमाने के बाद अपना ट्रेडमार्क तलवारबाजी सेलिब्रेशन करते रवींद्र जडेजा। (Photo Credit: BCCI/X)

टीम इंडिया के सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड दौरे पर अपने बल्ले से गदर मचाया हुआ है। 36 साल के जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में लगातार 4 अर्धशतक जड़ दिए हैं। उन्होंने इंग्लैंड में लगातार चार 50 प्लस स्कोर करने के मामले में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी की। अब वह एक ऐसी उपलब्धि हासिल करने की दहलीज पर खड़े हैं, जिससे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कोसों दूर रह गए।

58 रन बनाते ही रचेंगे इतिहास

रवींद्र जडेजा इंग्लैंड की सरजमीं पर 1000 टेस्ट रन पूरे करने से महज 58 रन दूर हैं। उन्होंने अब तक 27 पारियों में 40.95 की औसत से 942 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। मौजूदा सीरीज में 58 रन बनाते ही जडेजा नंबर 6 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए इंग्लैंड में हजार टेस्ट रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

 

दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी भी टेस्ट क्रिकेट में अमूमन इसी बैटिंग पोजिशन पर आते थे। उन्होंने नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड में 23 पारियों में 37.04 की औसत और 8 अर्धशतकों की मदद से 778 टेस्ट रन बनाए। जडेजा इसी सीरीज में उनसे आगे निकले थे और अब इतिहास रचने वाले हैं।

 

यह भी पढ़ें: बिहार वर्ल्ड कप की मेजबानी से पीछे हटा, अब यहां होगा टूर्नामेंट

गैरी सोबर्स का तोड़ेंगे रिकॉर्ड?

इंग्लैंड में नंबर 6 से 11 के बीच बैटिंग करते हुए 1000 टेस्ट रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर गैरी सोबर्स हैं। रवींद्र जडेजा के पास उनकी बराबरी करने का सुनहरा मौका है। गैरी सोबर्स ने इंग्लिश सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में 16 पारियों में 84.38 की औसत से 1097 रन बनाए। जडेजा को उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 156 रन दरकार है। जडेजा जिस फॉर्म में चल रहे हैं उसे देखते हुए यह उनके पहुंच में लग रहा है। उन्होंने इस 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले तीन मैचों में 109 की औसत से 327 रन बनाए हैं।

 

यह भी पढ़ें: 70 साल पुराना वह वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिससे दो कदम दूर हैं शुभमन गिल

मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट

भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। लॉर्ड्स टेस्ट में रवींद्र जडेजा के नाबाद 61 रन की फाइटिंग पारी के बावजूद उसे 22 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। अब टीम इंडिया 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले चौथे टेस्ट में धांसू वापसी के इरादे से उतरेगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap