भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (25 जनवरी) चेन्नई में खेला जाना है। इस मैच से पहले ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के चोटिल होने की खबर सामने आ रही है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नीतीश साइड स्ट्रेन के चलते टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह शिवम दुबे की टीम इंडिया में एंट्री होगी। शिवम दुबे राजकोट में होने वाले तीसरे टी20 मैच से उपलब्ध होंगे।
पहले टी20 में खेले थे नीतीश
भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। टीम ने कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था। उस मैच में नीतीश कुमार रेड्डी को भारत की प्लेइंग-XI में जगह मिली थी। हालांकि उन्हें गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। नीतीश ने 2 कैच लपके थे। ईएपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें साइड स्ट्रेन के कारण 4 सप्ताह के आराम की सलाह दी गई है।
शिवम दुबे टी20 वर्ल्ड कप जीत का हिस्सा रहे
31 साल के शिवम दुबे पिछले साल भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीत का हिस्सा रहे थे। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच अगस्त 2024 में श्रीलंका में खेला था। इसके बाद पीठ की चोट के चलते वह बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से मैदान पर वापसी की। इस टी20 टूर्नामेंट में शिवम दुबे ने 5 पारियों में 179.76 के स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए थे। साथ ही 3 विकेट भी झटके थे।
शिवम दुबे रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में उतरे थे। आज दोपहर समाप्त हुए इस मैच में मुंबई को 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। शिवम दुबे दोनों पारियों में खाता खोलने में नाकाम रहे।
यह भी पढ़ें: करुण नायर का सपना तोड़ा, अब रविचंद्रन स्मरण ने रणजी में ठोका दोहरा शतक
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।