इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत से पहले ऋषभ पंत ने कन्फर्म किया है कि भारतीय कप्तान शुभमन गिल नंबर 4 पर बैटिंग करेंगे। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के संन्यास के बाद यह बैटिंग पोजिशन खाली था। गिल इससे पहले टेस्ट टीम में तीसरे नंबर पर उतर रहे थे। गिल के नंबर 4 पर खेलने पर अब सबसे बड़ा सवाल है कि तीसरे नंबर पर किसे मौका मिलेगा? आइए जानते हैं कौन-कौन दावेदार है।
करुण नायर
8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर नंबर 3 बैटिंग पोजिशन के लिए प्रमुख दावेदार हैं। टीम इंडिया के खिलाफ इंट्रा स्क्वॉड मैच में वह इंडिया-ए के लिए इसी नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे। करुण के अनुभव को देखते हुए उन्हें नई गेंद के सामने मौका दिया जा सकता है। अगर उन्हें नंबर 3 नहीं खिलाया जाता है तो वह नंबर 6 पर भी उतर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: BCCI को लगा बड़ा झटका, कोच्चि टस्कर्स को मिलेंगे 538 करोड़
साई सुदर्शन
साई सुदर्शन बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं। बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट में वह मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते आए हैं। सुदर्शन को एक्सपर्ट्स नंबर 3 के लिए बड़े दावेदार बता रहे हैं। उनका मानना है कि सुदर्शन की तकनीक उन्हें नंबर 3 के लिए उपयुक्त बनाती है।
यह भी पढ़ें: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान क्यों नहीं बने? बुमराह ने खुद बताया
अभिन्यु ईश्वरन
बंगाल के लिए पारी की शुरुआत करने वाले अभिन्यु ईश्वरन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 100 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं। ओपनिंग स्लॉट में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के होने के चलते ईश्वरन के लिए प्लेइंग-XI में जगह बनाना मुश्किल है। हालांकि नई गेंद खेलने की उनकी क्षमता उन्हें नंबर 3 पर जगह दिला सकती है।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा।