इंग्लैंड में मैच दर मैच रिकॉर्ड तोड़ते गए शुभमन गिल, पूरी लिस्ट
स्पोर्ट्स
• LONDON 05 Aug 2025, (अपडेटेड 05 Aug 2025, 6:08 AM IST)
शुभमन गिल ने बतौर कप्तान अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में बल्ले से गदर काट दिया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में 754 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स तोड़े और कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं। यहां देखिए पूरी लिस्ट।

ओवल टेस्ट में जीत के बाद मेडल के साथ शुभमन गिल। (Photo Credit: PTI)
शुभमन गिल के लिए बतौर कप्तान पहली सीरीज यादगार रही। उनकी अगुवाई में भारतीय टीम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराकर इंग्लैंड से लौटी। शुभमन सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 10 पारियों में 75.40 की औसत से 754 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक निकले, जिसमें 269 रन की पारी भी शामिल है। इंग्लैंड दौरे पर शुभमन के बनाए गए रिकॉर्ड्स पर एक नजर:
पहला टेस्ट - हेडिंग्ले (लीड्स)
- भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। भारत की पहली पारी के दौरान शुभमन गिल ने 147 रन ठोके। वह बतौर कप्तान डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय बने।
- कप्तान के रूप में अपने पहले ही टेस्ट मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शुभमन दूसरे स्थान पर पहुंचे। विजय हजारे ने 1951 में अपने टेस्ट कैप्टेंसी डेब्यू पर 164 रन की नाबाद पारी खेली थी। शुभमन उनके बाद दूसरे स्थान पर रहे।
दूसरा टेस्ट - एजबेस्टन (बर्मिंघम)
- एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में शुभमन ने 269 रन बनाए। वह विराट कोहली (नाबाद 254) को पछाड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बने। साथ ही शुभमन ने इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बनने की उपलब्धि हासिल की।
- शुभमन ने दूसरी पारी में 161 रन जड़े। इस तरह एजबेस्टन टेस्ट में उनके बल्ले से कुल 430 रन निकले। किसी एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह दूसरे स्थान पर पहुंचे। इंग्लैंड के ग्राहम गूच ने 1990 में भारत के खिलाफ मुकाबले में कुल 456 रन बटोरे थे।
- शुभमन ने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 150 प्लस स्कोर करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले एलन बॉर्डर ने यह उपलब्धि हासिल की थी। इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने पाकिस्तान के खिलाफ 1980 में लाहौर टेस्ट में नाबाद 150 और 153 रन की पारियां खेली थीं।
- भारतीय कप्तान ने एजबेस्टन टेस्ट में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह एक ही टेस्ट मैच में शतक और दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के नौवें बल्लेबाज बने। भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो गिल से पहले सिर्फ सुनील गावस्कर ने यह कारनामा किया था।
- शुभमन से पहले सिर्फ दो भारतीय कप्तानों ने टेस्ट मैच की दोनों पारियों शतक जड़े थे। यह कारनामा सुनील गावस्कर ने 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में एडिलेड टेस्ट में किया था। शुभमन ने इन दिग्गजों के क्लब में जगह बनाई।
- 25 साल के शुभमन ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में 585 रन बटोरे। किसी टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह दूसरे बल्लेबाज बने। साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ इस मामले में नंबर-1 पर हैं। उन्होंने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में 621 रन बनाए थे।
- शुभमन ने बतौर कप्तान पहले दो टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा। कोहली ने अपनी कप्तानी के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में 449 रन बनाए थे।
टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान
- सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता, 1978
- विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2014
- शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने बल्लेबाजी में बनाए 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड
तीसरा टेस्ट - लॉर्ड्स (लंदन)
- लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शुभमन गिल का बल्ला शांत रहा। वह भारत की पहली पारी में 16 रन ही बना सके। दूसरी पारी में शुभमन 6 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। इस मुकाबले में उनके बल्ले से कुल 22 रन और सीरीज में उनके रनों की संख्या 607 पहुंची। इसके साथ ही उन्होंने राहुल द्रविड़ (602) को पछाड़ इंग्लैंड की सरजमीं पर एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने की उपलब्धि हासिल की।
चौथा टेस्ट - ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
- शुभमन मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 12 रन ही बना पाए थे। भारत की दूसरी पारी के दौरान उन्होंने कमाल की बैटिंग की और शतक जड़ा। सीरीज में उनकी यह चौथी सेंचुरी रही। शुभमन किसी एक टेस्ट सीरीज में 4 शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1971 और 1978-79 में 4-4 शतक ठोके थे। वहीं विराट कोहली ने 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 सैकड़ा जमाया था।
- उन्होंने शतक के साथ एक और बड़ा कीर्तिमान बनाया। वह एक टेस्ट सीरीज में 4 शतक लगाने वाले तीसरे कप्तान बने। उनसे पहले डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर ने यह कारनामा किया था। ब्रैडमैन ने 1947-48 भारत के खिलाफ जबकि गावस्कर ने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बतौर कप्तान 4-4 शतक लगाए थे।
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान
- डॉन ब्रैडमैन - 4 शतक बनाम भारत, 1947/48 (घर में)
- सुनील गावस्कर - 4 शतक बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79 (घर में)
- शुभमन गिल - 4 शतक बनाम इंग्लैंड, 2025 (घर से बाहर)
यह भी पढ़ें: सिराज-कृष्णा जैसा कोई नहीं, ओवल टेस्ट में बनाया गजब का रिकॉर्ड
पांचवां टेस्ट - ओवल (लंदन)
- शुभमन गिल ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में 21 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए थे। वह बड़ी पारी नहीं खेल सके लेकिन इस दौरान उन्होंने गावस्कर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह गावस्कर (732) को पछाड़ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए।
- उन्होंने दूसरी पारी में 11 रन बनाए और सीरीज 754 रन पर खत्म की। बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उन्होंने इंग्लैंड के ग्राहम गूच (752) का रिकॉर्ड तोड़ा और दूसरे नंबर पर पहुंचे। इस मामले में डॉन ब्रैडमैन (810) पहले नंबर पर हैं।
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन, बनाने वाले कप्तान
- डॉन ब्रैडमैन - 810 रन, बनाम इंग्लैंड, 1936/37
- शुभमन गिल - 754 रन, बनाम इंग्लैंड, 2025
- ग्राहम गूच - 752 रन, बनाम भारत, 1990
- सुनील गावस्कर - 732 रन, बनाम वेस्टइंडीज, 1978
- डेविड गॉवर - 732 रन, बनाम इंग्लैंड, 1985
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap