logo

ट्रेंडिंग:

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने बल्लेबाजी में बनाए 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों ने यादगार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने 8 बार 350 रन का आंकड़ा पार किया, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

Team India Winning Celebration

ओवल में जीत के बाद जश्न मनाती भारतीय टीम। (Photo Credit: BCCI/X)

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही। टीम इंडिया ने लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज कर सीरीज ड्रॉ कराया। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने इंग्लैंड के सामने 374 रन का टारगेट रखा था, जिसके पीछा करते हुए मेजबान टीम 367 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में 4 जबकि आकाश दीप को 1 सफलता मिली।

 

इंग्लैंड के पूरे दौरे पर खासकर भारत की बल्लेबाजी बेहद शानदार रही। कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने रनों का अंबार लगाया। चोट के कारण पांचवां टेस्ट मिस करने वाले ऋषभ पंत ने भी 400 रन का आंकड़ा पार किया। शतक के साथ सीरीज की शुरुआत और अंत करने वाले यशस्वी जायसवाल ने भी 400 से ज्यादा रन बनाए। बल्लेबाजों के इस यादगार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने ये 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किए।

 

यह भी पढ़ें: सिराज-कृष्णा जैसा कोई नहीं, ओवल टेस्ट में बनाया गजब का रिकॉर्ड

1. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कुल 3809 रन बनाए। यह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के 96 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। इंग्लैंड ने 1928/29 एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3757 रन बनाए थे। किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड की बात करें तो यह ऑस्ट्रेलिया के नाम है। कंगारू टीम ने 1989 एशेज में इंग्लैंड के खिलाफ 3877 रन जड़े थे। यह एशेज सीरीज 6 टेस्ट मैचों की थी।

 

5 टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम

  • भारत - 3809 रन बनाम इंग्लैंड, 2025
  • इंग्लैंड - 3757 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1928/29 
  • ऑस्ट्रेलिया - 3630 रन बनाम इंग्लैंड, 1924/25
  • ऑस्ट्रेलिया - 3508 रन बनाम वेस्टइंडीज, 1975/76
  • ऑस्ट्रेलिया - 3475 रन बनाम साउथ अफ्रीका, 1910/11

यह भी पढ़ें: सिराज की बॉलिंग से गदगद हुए कप्तान शुभमन गिल, बोले - सब कुछ झोंक दिया

2. 8 बार बनाए 350 से ज्यादा रन

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 8 बार 350 रन का आंकड़ा पार किया। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है। कोई भी एक टेस्ट सीरीज में 6 बार से ज्यादा यह कारनामा नहीं कर सकी है।

 

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार 350 प्लस स्कोर बनाने वाली टीम

  • भारत - 8 बार, बनाम इंग्लैंड, 2025
  • ऑस्ट्रेलिया - 6 बार, बनाम इंग्लैंड, 1920/21
  • ऑस्ट्रेलिया - 6 बार, बनाम इंग्लैंड, 1948
  • ऑस्ट्रेलिया - 6 बार, बनाम इंग्लैंड, 1948
  • इंग्लैंड - 6 बार, बनाम भारत, 2025

3. बाउंड्री की लगाई झड़ी

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में कुल 470 बाउंड्री लगाए, जिसमें 422 चौके और 48 छक्के शामिल रहे। टीम इंडिया ने एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़। ऑस्ट्रेलिया ने 1993 एशेज में 460 बाउंड्री (451 चौके और 9 छक्के) लगाए थे।

4. सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से कुल 12 शतक लगे। एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा सेंचुरी ठोकने के मामले में भारतीय टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की। इससे पहले भारतीय टीम का एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड 11 शतक था, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ 1978-79 सीरीज में बना था।

5. तीन बल्लेबाजों ने 500 प्लस रन

शुभमन गिल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने सीरीज में 500 से ज्यादा रन जड़े। भारतीय कप्तान ने 754 बनाए, जबकि राहुल और जडेजा के बल्ले से क्रमश: 532 और 511 रन निकले। टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार किसी टीम के 3 बल्लेबाजों ने एक टेस्ट सीरीज में 500 प्लस रन बनाए। यानी भारतीय टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap