भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इस बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज के शुरू होने में 4 दिन ही शेष रह गए हैं इससे पहले भारतीय टीम से बड़ी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज गेंदबाज हर्षित राणा की टीम इंडिया में सरप्राइज एंट्री हो सकती है।
हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में नहीं चुना गया था। वह इंडिया ए के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए थे। Revsportz की रिपोर्ट के अनुसार, हर्षित राणा को इंग्लैंड में ही रुकने के लिए कहा गया है। हर्षित ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ पहला अनऑफिशियल टेस्ट खेला था, जिसमें उन्होंने एक विकेट चटकाया था। इसके अलावा हर्षित ने 16 रन का योगदान दिया था।
यह भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में बदला गेंद से जुड़ा नियम, अब आएगा रोमांच
बुमराह को करेंगे रिप्लेस?
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में 5 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज हैं। माना जा रहा है कि हर्षित राणा को जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के लिए इंग्लैंड में रोका गया है। बुमराह इस पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। उन्हें एक या दो मैचों के लिए आराम दिया जा सकता है। ऐसे में बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में हर्षित भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
हर्षित राणा ने पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 4 विकेट झटके थे। इसके बाद एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में वह टीम इंडिया का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली, जिसके बाद वह प्लेइंग-XI में अपनी जगह गंवा बैठे।
यह भी पढ़ें: क्या हेजलवुड ने IPL को देश से ऊपर रखा? मिचेल जॉनसन बोले- 'गलत संदेश!'
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।