logo

ट्रेंडिंग:

गिल-गंभीर ने ढूंढ निकाला विनिंग फॉर्मूला, अब सीरीज जीतेगी टीम इंडिया?

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में भारतीय टीम की जीत बेहद खास रही। इस टेस्ट में टीम इंडिया को नया विनिंग फॉर्मूला मिला, जो सीरीज जीत दिला सकता है।

Shubman Gill Smile

एजबेस्टन में जीत के बाद खुश कप्तान शुभमन गिल। (Photo Credit: PTI)

भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे पर अब तक धांसू प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने लीड्स टेस्ट में मजबूत स्थिति में होने के बावजूद मुकाबला गंवा दिया था लेकिन एजबेस्टन में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने अपनी गलतियों से सीख ली और 336 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की। अब 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है।

बेहद खास है एजबेस्टन की जीत

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में उतरी है। दौरे से पहले इंग्लैंड में शुभमन के प्रदर्शन पर सवालिया निशान थे। टेस्ट क्रिकेट में यहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिसे लेकर उनका मजाक भी उड़ाया जा रहा था। शुभमन ने अपने बल्ले से जवाब देते हुए पहले दो मैचों में ही 585 रन ठोक दिए हैं। एजबेस्टन में उन्होंने पहली पारी में 269 रन ठोकने के बाद दूसरी पारी 161 रन जड़ दिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। 

 

एजबेस्टन में टीम इंडिया की जीत में आकाश दीप और मोहम्मद सिराज की भी बड़ी भूमिका रही। दोनों ने मिलकर 17 विकेट चटकाए, जिससे भारत ने इस मैदान पर अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की। इतना ही नहीं विराट कोहली, आर अश्विन और रोहित शर्मा के बिना यह डरबन (2010-11) के बाद भारत की पहली जीत रही। इस ऐतिहासिक जीत में एक और खास बात ये रही कि टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह के बगैर मैदान मार लिया। साथ ही टीम को नया विनिंग फॉर्मूला भी मिल गया है।

 

यह भी पढ़ें: यश दयाल जल्द होंगे गिरफ्तार, पुलिस ने यौन शोषण मामले में दर्ज की FIR

गिल-गंभीर की ये रणनीति आई काम

एजबेस्टन में चौथे दिन के आखिरी सेशन में भारतीय टीम ने 427/6 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित की। टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 180 रन की बढ़त मिली थी। इस तरह उसने इंग्लैंड के सामने 608 रन का विशाल टारगेट रखा। फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक भारतीय टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठा रहे थे कि क्या दूसरी पारी जल्दी नहीं घोषित की जा सकती थी? क्योंकि इससे गेंदबाजों के पास इंग्लैंड को ऑलआउट करने के लिए पर्याप्त समय रहता। 

 

उनका सवाल वाजिब भी था। मुकाबले के पांचवें दिन (6 जुलाई) जब बारिश के कारण खेल देरी से शुरू हुआ तो यह सवाल और गहरा गया। किसी भी टारगेट को हासिल करने का दावा करने वाली इंग्लिश टीम ड्रॉ के लिए खेलती नजर आई। हालांकि आकाश दीप की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने लगातार अच्छी बॉलिंग की और मेजबान टीम की दूसरी पारी 271 रन पर समेट दी।

 

मैच खत्म होने के बाद लोगों को समझ आया कि भारत की दूसरी पारी देरी से घोषित करना कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर की सोची-समझी रणनीति थी। दरअसल, गिल-गंभीर की जोड़ी चौथे दिन इंग्लैंड को 15-16 ओवर ही खिलाना चाहती थी। ऐसा इसलिए कि अगले दिन भी आकाश दीप और सिराज को नई गेंद से लंबे स्पेल डालने के लिए तरोताजा होने के लिए समय मिल सके।

 

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल की टीम का खिलाड़ी पहुंचा इंग्लैंड, इस टीम के लिए खेलेगा मैच

 

नई गेंद से विकेट लेना रहा विनिंग फैक्टर

भारत-इंग्लैंड सीरीज में इस्तेमाल की जा रही ड्यूक बॉल जल्दी सॉफ्ट हो जा रही है, जो गेंदबाजों के लिए बड़ी मुसीबत बनकर सामने आई है। गेंद पुरानी होने के बाद विकेट लेना बेहद मुश्किल है। 30 ओवर के बाद ही गेंद सॉफ्ट हो जा रही है, जिससे 'बैजबॉल' के लिए तैयार की गई पिचों पर बल्लेबाजी करना आसान हो जा रहा है। 

 

नई गेंद से विकेट लेकर ही सामने वाली टीम को दबाव में लाया जा सकता है। एजबेस्टन में यही जीत का अंतर साबित हुआ। भारतीय टीम ने पहली नई गेंद से इंग्लैंड की दोनों पारियों में 243 रन देकर 10 विकेट लिए, जबकि दूसरी नई गेंद से 9.3 ओवर में 57 रन पर 5 विकेट झटके। यानी टीम इंडिया ने पूरे मुकाबले में नई गेंद से 300 रन देकर कुल 15 विकेट चटकाए। वहीं इंग्लैंड की टीम 8 विकेट ही ले सकी। उसने दो नई गेंदों से 93 ओवर डाले और 399 रन खर्चे।

नई गेंद से दोनों टीमों का प्रदर्शन

  • भारत - 15/300
  • इंग्लैंड - 8/399

भारतीय टीम बरकरार रखेगी यह सिलसिला?

मौजूदा सीरीज के पहले दो मैचों में पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है। गेंदबाज नई गेंद से ही सफल हो पा रहे हैं। भारतीय टीम ने इस फॉर्मूले को क्रैक कर सीरीज में जबरदस्त वापसी की है। अब देखना होगा कि आने वाले मैचों में कैसी पिच बनती है। अगर इसी तरह की पिच पर खेल होता है तो टीम इंडिया नई गेंद से विकेट चटकाने के फॉर्मूले को जारी रख सीरीज भी जीत सकती है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap