logo

ट्रेंडिंग:

न्यूजीलैंड से महाजंग आज, फाइनल में चलेगा भारतीय स्पिनरों का जादू?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज (9 मार्च) भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया की निगाहें लगातार दूसरे आईसीसी खिताब पर होगी।

IND vs NZ Final

भारत बनाम न्यूजीलैंड। (Photo Credit: PTI)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब फैसले की घड़ी आ गई है। आज (रविवार) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पता चलेगा कि भारतीय टीम तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतेगी या न्यूजीलैंड 25 साल पुराने कारनामे को दोहराएगा। कीवी टीम ने साल 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को कभी ना भूलने वाली हार थमाई थी। रोहित शर्मा ब्रिगेड केन्या की राजधानी नैरोबी में मिली उस शिकस्त का बदला जरूर लेना चाहेगी। 

 

फिरकी की पहेली समझ पाएगी कीवी टीम?

 

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है। इसमें स्पिनर्स का अहम रोल रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 2 मार्च को आखिरी ग्रुप मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा की स्पिन चौकड़ी ने 9 विकेट निकाले थे। ये गेंदबाज एक बार फिर दुबई की धीमी पिच का फायदा उठाने के लिए बेकरार होंगे। दूसरी ओर मोहम्मद शमी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में लय में दिखे थे। ऐसे में वह कीवी टीम को शुरुआती ओवरों में परेशान कर सकते हैं। देखना दिलचस्प होगा कि शमी के कहर से बचने के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज स्पिन का सामना कैसे करते हैं।

 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी का बड़ा दावेदार कौन? रवि शास्त्री ने की ये भविष्यवाणी


सैंटनर देंगे इस खिलाड़ी को मौका?

 

न्यूजीलैंड का बल्लेबाजी क्रम सेटल है। अगर कप्तान मिचेल सैंटनर चाहें तो डेवोन कॉनवे को प्लेइंग-XI में शामिल कर सकते हैं। कॉनवे को विल यंग की जगह मौका देना कारगर साबित हो सकता है। विल यंग ने रचिन रवींद्र की अनुपस्थिति में पारी की शुरुआत करते हुए टूर्नामेंट के पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था लेकिन इसके बाद से उनका बल्ला शांत रहा है। ऐसे में न्यूजीलैंड टीम मैनेजमेंट विल यंग को बाहर कर रचिन और कॉनवे की सलामी जोड़ी को उतार सकती है। कॉनवे को स्पिन खेलने में भी महारत हासिल है, जिसे देखते हुए उन्हें फाइनल में खिलाना न्यूजीलैंड के लिए फायदेमंद हो सकता है। 

 

लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीतेंगे रोहित?

 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 8 महीने पहले ही 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया बाबारडोस में साउथ अफ्रीका को हराकर 2024 टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी। रोहित के पास लगातार दूसरा आईसीसी खिताब जीतने का सुनहरा अवसर है। रोहित टीम को चैंपियन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह एक से ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बनेंगे। महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया को 3 आईसीसी ट्रॉफी जिताए थे।

 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी विजेता की बंपर कमाई, हारने वाली टीम भी होगी मालामाल

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:

 

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती

 

न्यूजीलैंड - डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलयमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जेमिएसन, मैट हेनरी, विल ओरूर्क

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap