logo

ट्रेंडिंग:

फाइनल में टीम इंडिया का गेम बिगाड़ सकते हैं न्यूजीलैंड के ये 3 खिलाड़ी

भारतीय टीम ने बिना कोई मैच हारे चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है। हालांकि उसे न्यूजीलैंड के इन 3 खिलाड़ियों से सतर्क रहने की जरूरत है।

New Zealand Cricket Team

न्यूजीलैंड के क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (Photo Credit: Blackcaps/X)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर 9 मार्च को होनी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खिताबी मुकाबला का सफर तय किया है। भारतीय टीम ने तीनों ग्रुप मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर शानदार लय में हैं। अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या का गेंद और बल्ले से बहुमूल्य योगदान रहा है। मोहम्मद शमी टीम के लिए सबसे ज्यादा (8) विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। 

 

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने दो ही मैच खेले हैं लेकिन वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वरुण ने 7 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप मुकाबले में पंजा शामिल है। रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव भी कारगर रहे हैं। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम में भी मैच विनर खिलाड़ियों की भरमार है। आइए जानते हैं उन 3 कीवी खिलाड़ियों के बारे में, जो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं। 

 

यह भी पढ़ें: फाइनल में नहीं खेलेंगे मैट हेनरी! टीम इंडिया को कितना होगा फायदा?

 

 

                    1. मिचेल सैंटनर

 

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर से दुबई की धीमी पिच पर भारतीय टीम को बचकर रहना होगा। स्पिनरों की मददगार पिच पर सैंटनर बेहद खतरनाक हो जाते हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में घातक स्पेल डाला था, जिसने मैच की तस्वीर बदल दी। सैंटनर ने मिडिल ओवरों में टेम्बा बावुमा, रासी वान दर दुसे और हेनरिक क्लासेन के बड़ा विकेट चटकाए थे, जिससे न्यूजीलैंड ने 362 रन के टोटल को आसानी से डिफेंड कर लिया। लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर सैंटनर अब तक 4 मैचों में 7 विकेट झटक चुके हैं।                 

 

                    2. रचिन रवींद्र

 

टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच मिस करने के बावजूद रचिन रवींद्र सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 25 साल के रचिन तीन मैचों में दो शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने 75.33 की औसत और 103.66 के स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं। रचिन ने सेमीफाइनल में 108 रन की बेहतरीन पारी खेलकर न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस युवा खब्बू बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर के सभी 5 शतक आईसीसी टूर्नामेंट में ही लगाए हैं। स्पिन और पेस के सामने रन बनाने की उनकी काबिलियत को देखते हुए टीम इंडिया उन्हें जल्द से जल्द आउट करना चाहेगी। रचिन अपनी लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी से भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड से भारत को क्यों है डरने की जरूरत? 5 पॉइंट्स में समझिए

 

                   3. ग्लेन फिलिप्स

 

बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही कला में माहिर ग्लेन फिलिप्स पिछले कुछ सालों में न्यूजीलैंड के लिए बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं। फिलिप्स ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 4 मैचों में 71.50 की औसत से 143 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में 100 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में उनका स्ट्राइक रेट (140.19) सबसे बेहतरीन है। वह फिनिश का मुश्किल रोल निभा रहे हैं। साथ ही अपनी फील्डिंग से हर मैच में कम से कम 10-15 रन बचाते हैं। पिछले मैच में फिलिप्स ने विराट कोहली का जो हैरतअंगेज कैच लपका था, वह अभी भी भारतीय फैंस के जहन में ताजा होगा। फाइनल में फिलिप्स से सबसे ज्यादा खतरा उनकी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से है। वह दुबई की पिच पर मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap