आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर हो रही है। दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट में आमने-सामने है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए धमाकेदार शुरुआत की। रचिन रवींद्र और विल यंग की ओपनिंग जोड़ी ने 7 ओवर में 51 रन जड़ दिए। रचिन रवींद्र बेहद खतरनाक नजर आ रहे थे। वह 21 गेंद में 29 रन बना चुके थे। हालांकि इसके बाद भारतीय स्पिनरों ने ऐसा कहर ढाया कि कीवी टीम संभल ही नहीं सकी।
स्पिनरों ने कसा शिकंजा
8वें ओवर में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को LBW आउट कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। विल यंग 23 गेंद में 15 रन बनाकर चलते बने। पावरप्ले खत्म होने के बाद आक्रमण पर लाए गए कुलदीप यादव ने पहली ही गेंद पर रचिन रवींद्र का बड़ा विकेट झटका। कुलदीप ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। रचिन 29 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें दो जीवनदान भी मिले लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके। कुलदीप ने अगले ओवर में केन विलियमसन (11) को पवेलियन भेज न्यूजीलैंड की पारी ट्रैक से उतार दी।
यह भी पढ़ें: फाइनल में टीम इंडिया का गेम बिगाड़ सकते हैं न्यूजीलैंड के ये 3 खिलाड़ी
रन के लिए तरसे कीवी बल्लेबाज
भारतीय स्पिनरों ने 10 ओवर से 30 ओवर के बीच सिर्फ 66 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। इस फेज में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज एक-एक रन के लिए जूझते नजर आए। विकेटकीपर टॉम लेथम 30 गेंद खेलकर 14 रन ही बना सके। इसके बाद डैरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। वरुण ने फिलिप्स (34) को क्लीन बोल्ड पर इस पार्टरनशिप पर ब्रेक लगाई। मिचेल एक छोर पर डटे हुए थे। हालांकि रन आसानी से नहीं आ रहे थे। उन्होंने 91 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की।
न्यूजीलैंड ने दिया ये टारगेट
जब आखिरी 5 ओवर का खेल बचा था तब डैरिल मिचेल ने गियर बदलना का प्रयास किया। मिचेल ने 46वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर 10 रन बटोरे लेकिन अगली ही गेंद पर उन्हें फंस लिया। मिचेल 101 गेंद में 63 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 211/6 था। माइकल ब्रेसवेल ने आखिरी ओवरों में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 250 के पार पहुंचाया। ब्रेसवेल ने 40 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 53 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया है। भारत की ओर से कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके। टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के लिए 252 रन का टारगेट मिला है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड - डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलयमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जेमिएसन, नाथन स्मिथ, विल ओरूर्क