एशिया कप 2025 के महामुकाबले में आज (14 सितंबर) भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी। यह हाई-वोल्टेज मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार, रात के 8 बजे से खेलना जाना है। दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें अपना-अपना पहला मैच जीतकर आ रही हैं। भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 93 गेंद शेष रहते 9 विकेट से रौंदकर अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की थी। वहीं पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया। आज भारत-पाकिस्तान की नजरें इसी सिलसिले को बरकरार रखने पर होगी।
भारतीय टीम कागज पर पाकिस्तान से बेहद मजबूत है लेकिन सूर्यकुमार यादव ब्रिगेड को सावधान रहने की जरूरत है। टी20 में पाकिस्तान की यह नई टीम अपने दिन पर किसी को भी चौंका सकती है। माइक हेसन के व्हाइट बॉल कोच बनने के बाद से पाकिस्तान ने टी20 फॉर्मेट में अपने खेलने का अंदाज बदला है, जिससे वह खतरनाक टीम बन गई है। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार है लेकिन उसे इन 5 अनजान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से सतर्क रहने की जरूरत है।
1. मोहम्मद हारिस
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने ओमान के खिलाफ 66 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं। 24 साल के हारिस ने इसी साल जून में बांग्लादेश के खिलाफ लाहौर में खेले गए टी20 मैच में नाबाद 107 रन की पारी खेली थी। वह अब तक 29 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 139 के स्ट्राइक रेट से 490 रन बनाए हैं। हारिस को पिछले मैच में पाकिस्तान ने नंबर-3 पर भेजा था। उन्हें टॉप ऑर्डर में खेलना पसंद है। वह भारत के खिलाफ भी इसी पोजिशन पर उतर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर बवाल, क्या बोला BCCI?
2. साहिबजादा फरहान
दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान भले ही पिछले कुछ मैचों से फॉर्म में नहीं हैं लेकिन वह किसी भी विपक्षी टीम के लिए बड़ी टेंशन बन सकते हैं। साहिबजादा इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 2025 में 31 टी20 मैचों में 82 छक्के उड़ाए हैं। 29 साल के साहिबजादा ने अब तक 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 127.58 के स्ट्राइक रेट से 407 रन बटोरे हैं।
3. हसन नवाज
पाकिस्तान के लिए टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले हसन नवाज मिडिल ओवरों में घातक साबित हो सकते हैं। उन्होंने एशिया कप से ठीक पहले UAE के खिलाफ महज 26 गेंद में 56 रन जड़ दिए थे। 23 साल के हसन ने PSL 2025 में भी धुआंधार बल्लेबाजी की थी और 162.19 के स्ट्राइक रेट से 399 रन बनाए। हसन के पास 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 441 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 161.53 का रहा है।
4. सैम अयूब
23 साल के सैम अयूब पाकिस्तानी टीम में शामिल सबसे टैलेंटेड बल्लेबाज हैं। बाएं हाथ के इस विस्फोटक ओपनर से ज्यादातर भारतीय फैंस अनजान नहीं होंगे, क्योंकि यह तीनों फॉर्मेट में नाम कमा चुके हैं। सैम अयूब आज पहली बार भारत के खिलाफ उतरेंगे। उन्होंने 42 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 136.22 के स्ट्राइक रेट से 816 रन बनाए हैं। सैम उपयोगी ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। उनके खाते में अब तक 10 टी20I विकेट है।
यह भी पढ़ें: भारत या पाकिस्तान, महामुकाबले में कौन साबित करेगा बादशाहत?
5. सुफियान मुकीम
कुलदीप यादव की तरह सुफियान मुकीम बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर हैं। 25 साल के सुफियान ने महज 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 27 विकेट झटक लिए हैं। इस फॉर्मेट में 3 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन है। दुबई की धीमी पिच पर सुफियान बड़ा खतरा बन सकते हैं। भारतीय टीम में उन्हें सिर्फ अभिषेक शर्मा ने खेला है। पिछले साल इमर्जिंग एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान अभिषेक ने सुफियान की गेंदों को खेला था। उस मैच में इस पाकिस्तानी स्पिनर ने अभिषेक का विकेट झटकने के बाद कुछ कहा था, जिसके बाद दोनों के बीच भिड़ंत भी हो गई थी।