logo

ट्रेंडिंग:

पाकिस्तान का 'यशस्वी जायसवाल,' एशिया कप में बनेगा बड़ा खतरा?

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को भिड़ंत होगी। पाक टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब से सूर्यकुमार यादव यादव ब्रिगेड को सावधान रहना होगा।

Saim Ayub Batting

साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 98 रन की पारी के दौरान शॉट खेलते सैम अयूब। (Photo Credit: ICC/X)

एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। टी20 फॉर्मेट में दुबई और अबू धाबी में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट का पहला मैच 9 सितंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगी। हालांकि फैंस को 14 सितंबर का बेसब्री से इंतजार है। इस दिन दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा। मौजूदा हालातों को देखते हुए इस मैच में दोनों टीमें हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी।

 

टीम इंडिया के फैंस उम्मीद करेंगे कि कप्तान सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह जैसे सीनियर खिलाड़ियों का बेस्ट इस मैच में जरूर आए। कारण है कि पाकिस्तान टीम भी टी20 क्रिकेट में मजबूत बन चुकी है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर करने के बाद से उसने आक्रामक रुख अपनाया हुआ है और लगातार बड़े स्कोर खड़े किए हैं। उसके पास फखर जमान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस, साहिबजादा फरहान और हसन नवाज जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं।

 

यह भी पढ़ें: जब पाकिस्तान ने एशिया कप का किया बायकॉट, भारत बना था चैंपियन

भारी पड़ सकता है पाक का 'यशस्वी जायवसाल'

भारतीय टीम को पाक के खिलाफ मुकाबले में खासकर सैम अयूब से सावधान रहना होगा। 23 साल के इस सलामी बल्लेबाज ने अपने छोटे करियर में ही विध्वंसक बल्लेबाज के रूप में पहचान बना ली है। उन्होंने अब तक 36 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 138.73 के स्ट्राइक रेट से 788 रन बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 98 है, जो उन्होंने पिछले साल दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।

 

सैम अयूब ने 12 वनडे में 101.68 के स्ट्राइक रेट से 543 रन जड़े हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक निकले हैं। 8 टेस्ट मैचों में उनके नाम 364 रन हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के कारण पाकिस्तान में उनकी तुलना टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल से की जाती है। सैम अयूब ने एशिया कप से ठीक 10 दिन पहले UAE के खिलाफ टी20 मैच में 38 गेंद में 69 रन की आतिशी पारी खेल सभी टीमों को चेता भी दिया है। पिछली 5 टी20 इंटरनेशनल पारियों में सैम की यह तीसरी हाफ सेंचुरी थी

 

यह भी पढ़ें: सात्विक-चिराग सेमीफाइनल में हारे, ब्रॉन्ज से करना पड़ा संतोष

 

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड: सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap