जब चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के हाथों शर्मसार हुई टीम इंडिया
स्पोर्ट्स
• LONDON 15 Feb 2025, (अपडेटेड 15 Feb 2025, 6:21 AM IST)
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में टीम इंडिया को दिल तोड़ने वाली हार मिली थी। पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 180 रन से रौंदकर खिताब अपने नाम किया था।

रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद जोश में पाकिस्तानी खिलाड़ी। (Photo Credit: ICC/X)
ICC चैंपियंस ट्रॉफी की 8 साल बाद वापसी हो रही है। टूर्नामेंट का 10वां एडिशन पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। इसका आगाज 19 फरवरी से होगा। पिछले चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इंग्लैंड में हुआ था, जिसे पाकिस्तान ने जीता था। सरफराज अहमद की कप्तानी वाली पाक टीम ने फाइनल में भारत को 180 रन से करारी शिकस्त दी।
लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर 339 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया महज 158 रन पर ढेर हो गई थी। 180 रन से मुकाबला अपने नाम कर पाकिस्तान ने 1992 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार किसी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट का खिताब जीता था।
जसप्रीत बुमराह की वो नो-बॉल
खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अजहर अली और फखर जमान पहले 3 ओवर में 7 रन ही जोड़ सके। चौथा ओवर लेकर आए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दूसरी गेंद पर फखर को विकेट के पीछे लपकवा दिया लेकिन वो गेंद नो-बॉल निकल गई। बुमराह ओवर स्टेप कर बैठे थे।
फखर जमान ने इस जीवनदान का फायदा उठाया और अजहर अली (57) के साथ मिलकर 128 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। अजहर अली के जाने के बाद फखर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और यादगार शतक जड़ा। अपने वनडे करियर का चौथा ही मैच खेल रहे फखर ने 106 गेंद में 114 रन ठोके, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनकी इस विस्फोटक पारी और मोहम्मद हफीज के 37 गेंद में नाबाद 57 रन की बदौलत पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 338 रन का स्कोर खड़ा कर लिया।
Fakhar Zaman's blistering 114 and an equally 💥 bowling performance from Mohammad Amir and Hasan Ali helped Pakistan clinch the 2017 ICC Champions Trophy against India on this day 🏆
— ICC (@ICC) June 18, 2020
WATCH 📽️ pic.twitter.com/hVB4Hl9zyD
आमिर ने टीम इंडिया की कमर तोड़ी
आईसीसी फाइनल में बड़े टारगेट को चेज करना कहीं से भी आसान नहीं रहने वाला था, तिस पर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पहले ही ओवर में भारतीय टीम की हालत खराब कर दी। आमिर ने तीसरी गेंद पर फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा को LBW आउट किया। रोहित खाता भी नहीं खोल सके। अगले ओवर में आमिर ने विराट कोहली (5) का विकेट झटककर टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया।
कोहली के बल्ले का लीडिंग एज लेकर गेंद पॉइंट के पास गई, जहां पाकिस्तानी टीम के बेस्ट फील्डर शादाब खान खड़े थे। शादाब ने कोई गलती नहीं की। इससे पिछली वाली गेंद पर कोहली को स्लिप में जीवनदान मिला था लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए और उनके आउट होते ही टीम इंडिया की हार तय हो गई।
पावरप्ले खत्म होते-होते आमिर ने ओपनर शिखर धवन (22) को भी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद युवराज सिंह (22) और एमएस धोनी (4) भी कुछ खास नहीं कर सके। हार्दिक पंड्या ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मुकाबले में जान फूंकी लेकिन रवींद्र जडेजा के साथ गलतफहमी का शिकार होकर वह रन आउट हो गए। हार्दिक ने 43 गेंद में 4 चौके और 6 छक्के उड़ाते हुए 76 रन बनाए। उनके जाने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारत की पारी को समेटने में देर नहीं लगाई और मेन इन ब्लू को कभी नहीं भूलने वाली हार थमा दी।
On Pandya's birthday, a look back at his remarkable 76 off 43 balls in the Champions Trophy 2017 final.
— ICC (@ICC) October 11, 2020
Although the knock came in a losing cause, stats show that he played throughout with 100% control, with no runs made of miscues or edges 🤯 pic.twitter.com/NJJzolDmiv
यह भी पढ़ें: कब और क्यों शुरू हुई चैंपियंस ट्रॉफी? जानें पूरा इतिहास
ग्रुप स्टेज में श्रीलंका से भी हारी टीम इंडिया
भारत ने अपने अभियान की शुरुआत धांसू अंदाज में की थी। ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 124 रन (DLS मेथड) से धूल चटाकर टूर्नामेंट का जोरदार आगाज किया। हालांकि अगले मैच में भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और जडेजा के टीम में रहते 321 रन भी डिफेंड नहीं हुए। भारत ने आखिरी ग्रुप मैच में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से पीटकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।
💥 89 runs from 93 balls
— ICC (@ICC) February 2, 2021
💥 11 fours and a six
To celebrate Kusal Mendis' birthday, relive his Player-of-the-Match performance that guided Sri Lanka to a seven-wicket win over India at the 2017 ICC Champions Trophy! pic.twitter.com/dhdenR6QHh
सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत बांग्लादेश से हुई, जिसे कोहली सेना ने आसानी से 9 विकेट हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम मेजबान इंग्लैंड को मात देकर खिताबी मुकाबले में पहुंची थी। फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को चौंकाते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। पाकिस्तान को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले हसन अली (13 विकेट) प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे।
यह भी पढ़ें: जब पाकिस्तान से छिन गई चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, यहां हुआ टूर्नामेंट
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में इन टीमों ने लिया हिस्सा
- भारत
- पाकिस्तान
- बांग्लादेश
- इंग्लैंड
- साउथ अफ्रीका
- श्रीलंका
- ऑस्ट्रेलिया
- न्यूजीलैंड
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap