logo

ट्रेंडिंग:

एक खिलाड़ी की चोट ने पाकिस्तान को कैसे गर्त में पहुंचा दिया?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज जीते लेकिन एक खिलाड़ी की चोट ने उन्हें ऐसा झटका दिया है, जिससे वे उबर नहीं पाए हैं।

Pakistan Team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम। (Photo Credit: PCB/X)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला 60 रन से गंवा दिया था। अब उनका सामना 23 फरवरी को भारत से होने वाला है। पाकिस्तान को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत के खिलाफ हर हाल में जीतना होगा, जो बेहद मुश्किल है। हाल के वर्षो में दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मैचों में टीम इंडिया का एकतरफा रिकॉर्ड है। पाकिस्तान ने 50 ओवर फॉर्मेट में भारत को आखिरी बार 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराया था।

 

मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वनडे में शानदार लय में नजर आ रही थी। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों को उनके घर में घुसकर हराया था। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि अचानक इस टीम को क्या हो गया कि उसके लिए चैंपियंस ट्रॉफी में बने रहने के लाले पड़े हैं।

 

यह भी पढ़ें: अब है बदले की बारी, पाकिस्तान को सबक सिखाने उतरेगी टीम इंडिया!

 

एक खिलाड़ी की चोट से शुरू हुई मुसीबत

 

पिछले साल अक्टूबर के अंत में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद रिजवान को व्हाइट बॉल टीम का कप्तान बनाया था। रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान को 2-1 से वनडे सीरीज जिताकर अपनी कप्तानी पारी की धमाकेदार शुरुआत की। इसके बाद पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 2-1 से हराया और फिर साउथ अफ्रीका (3-0) का क्लीन स्वीप कर दिया। टीम की इन तीनों सीरीज जीत में युवा ओपनर सईम अयूब की अहम भूमिका रही।  

 

22 साल के सईम अयूब ने ऑस्ट्रेलिया में अपना वनडे डेब्यू किया। उन्होंने अपने वनडे करियर के दूसरे ही मैच में 82 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसके बाद अयूब ने रुकने का नाम नहीं लिया और जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका में शतक जड़े। डेब्यू के बाद 9 वनडे मैचों में 64.37 की औसत और 105.53 के स्ट्राइक रेट से 515 रन ठोककर सईम अयूब चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की बड़ी उम्मीद थे लेकिन 2025 की शुरुआत में एंकल इंजरी के चलते वह 6 महीने के लिए बाहर हो गए। 

 

यह भी पढ़ें: लाहौर में भारत का राष्ट्रगान कैसे बजा? PCB ने ICC से मांगी सफाई

 

 

उनके चोटिल होने के बाद जब पाकिस्तान को अपनी वनडे टीम में कई बड़े बदलाव करने पड़े। वर्ल्ड कप 2023 के बाद से वनडे टीम से बाहर चल रहे फखर जमान को वापस बुलाया गया। बाबर आजम को नंबर 3 के बजाय ओपनिंग करने के लिए कहा गया। वनडे नंबर 3 पर बाबर आजम का औसत 60 से ऊपर का है लेकिन पारी की शुरुआत करते हुए वह बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहे हैं। पाकिस्तान की टीम टॉप में अयूब की फायर पॉवर मिस कर रही है।

 

दूसरी ओर अयूब के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में आए फखर जमान चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह इमाम उल हक को टीम में शामिल किया गया है। 

 

पिछले 4 वनडे में से 3 हारा पाकिस्तान

 

लगातार विदेशी जमीन पर जीत रही पाकिस्तान की टीम सईम अयूब के बाहर होने के बाद से 4 वनडे मैचों में उतरी है, जिसमें उसे 3 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है। ये तीनों हार न्यूजीलैंड की टीम ने थमाई है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को फाइनल समेत दो बार धूल चटाई।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap