2021 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं भूलने वाली हार मिली थी। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में पाक टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया था। वर्ल्ड कप (ODI और टी20I) में पाकिस्तान की यह भारत के खिलाफ पहली जीत थी। हालांकि आप जानकर चौंक जाएंगे कि इससे 17 साल पहले ही पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम के खिलाफ पहली जीत हासिल कर चुका था।
सौरव गांगुली की कप्तानी में लगा दाग
पाकिस्तान ने भारत को ये हार 2004 चैंपियंस ट्रॉफी में थमाई थी। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर महज 49.5 ओवर में 200 के स्कोर पर ढेर हो गई। टीम के लिए राहुल द्रविड़ ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। वीरेंद्र सहवाग (10) और मोहम्मद कैफ (27) सेट होकर भी बड़ी पारी नहीं खेल सके।
वहीं कप्तान सौरव गांगुली और युवराज सिंह स्कोरर्स को बिना परेशान किए पवेलियन लौटे। आठवें नंबर पर आए अजीत अगरकर ने 50 गेंद में 47 रन की पारी खेलकर भारत को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए नावेद उल हसन और शोएब अख्तर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: फेल हुए बाबर आजम, दिग्गज ने टीम मैनेजमेंट को क्यों लगाई क्लास?
काम नहीं आया पठान मैजिक
छोटे स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को इरफान पठान ने शुरुआती झटके दिए। इरफान ने 27 रन के स्कोर पर उनके टॉप-3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके बाद कप्तान इंजमाम उल हक और मोहम्मद यूसुफ पाकिस्तान को 100 के पार लेकर गए। अगरकर ने इंजमाम (41) को आउट इस साझेदारी पर ब्रेक लगाई। सहवाग और आशीष नेहरा ने इसके बाद अब्दुल रज्जाक (9) और मोईन खान (10) को निपटाकर पाकिस्तान का स्कोर 152/6 कर दिया।
हालांकि यूसुफ एक छोर पर टिके हुए थे। उन्हें शाहिद अफरीदी का साथ मिला, जिन्होंने 12 गेंद में 25 रन की धमाकेदार पारी खेल मैच का पासा पलट दिया। यूसुफ (81) ने अंत तक नाबाद रहकर पाकिस्तान को 3 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत और पाकिस्तान की यह पहली ही भिड़ंत थी।
यह भी पढ़ें: सुपर किंग्स का चौंकाने वाला फैसला, मथीशा पथिराना को किया रिलीज