भारतीय टीम को एशिया कप 2025 में पाकिस्तान से खेलने से सरकार नहीं रोकेगी। खेल मंत्रालय ने बताया कि यह मल्टी-नेशन टूर्नामेंट है ना कि बाइलेटरल सीरीज। इसलिए टीम इंडिया को पाकिस्तान से मैच खेलने से नहीं रोका जा सकता।
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सिंतबर को दुबई में खेला जाना है। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से मैच खेलने को लेकर काफी विवाद हो रहा है। इस मुकाबले का बहिष्कार किए जाने की मांग की जा रही थी लेकिन सरकार ने हरी झंडी दे दी है।
खेल मंत्रालय गुरुवार को भारत के इंटरनेशनल खेल संबंधों को लेकर नई पॉलिसी जारी की है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस नई पॉलिसी में खासकर पाकिस्तान के साथ संबंधों पर जोर दिया गया है। यह पॉलिसी लागू भी हो गई है।
यह भी पढ़ें: खिलाड़ी महिला है या नहीं? वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले होगा जेंडर टेस्ट
इन मैचों में पाकिस्तान से नहीं खेलेंगे
ओलंपिक चार्टर का पालन करते हुए सरकार ने मल्टी-नेशन टूर्नामेंट से पाकिस्तान का नहीं बहिष्कार करने का फैसला किया है। नई पॉलिसी में कहा गया है, 'पाकिस्तान से जुड़े स्पोर्ट्स इवेंट में भारत का दृष्टिकोण उसी व्यापकर नीति को दर्शाता है जो उस देश के साथ भारत के संबंधों में अपनाई गई है। नीति के अनुसार, जहां तक दोनों देशों के बीच बाइलेटरल स्पोर्ट्स इवेंट का सवाल है तो भारतीय टीम पाकिस्तान में होने वाले मुकाबलों में हिस्सा नहीं लेगी। पाकिस्तान की टीमें भी भारत में बाइलेटरल मैच खेलने की अनुमति नहीं पाएंगी।'
खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, 'हम भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप में खेलने से नहीं रोकेंगे, क्योंकि यह मल्टी-नेशन कम्पटीशन है। पाकिस्तान को बाइलेटरल मैचों के लिए भारतीय धरती पर खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी लेकिन मल्टी-नेशन इवेंट में उनकी भागीदारी पर रोक नहीं होगी, क्योंकि हम ओलंपिक चार्टर का पालन करेंगे।'
यह भी पढ़ें: महिला हॉकी एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सलीमा टेटे बनीं कप्तान
भारत का 15 सदस्यीय स्क्वॉड - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, हर्षित राणा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।