logo

ट्रेंडिंग:

जब पाकिस्तान से मिली हार से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुई टीम इंडिया

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में भारत का पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हुआ था। टीम इंडिया यह मुकाबला 54 रन से हार गई थी।

Shoaib Malik Champions Trophy 2009

2018 एशिया कप में भारत के खिलाफ शॉट खेलते शोएब मलिक। (Photo Credit: ICC/X)

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पाकिस्तान ने भारत पर अपना दबदबा बनाया हुआ है। दोनों टीमों के बीच इस आईसीसी इवेंट में अब तक 5 मैच हुए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 3 मैचों में बाजी मारी है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान की पहली भिड़ंत 2004 में हुई थी। इस मुकाबले में इंजमाम उल हक की कप्तानी वाली पाक टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। ऐसे में जब दोनों टीमें 2009 एडिशन में आमने-सामने हुईं, तो सबको उम्मीद थी कि भारत इसका बदला जरूर लेगा लेकिन यहां भी पाकिस्तान भारी पड़ा।

 

शोएब मलिक ने जमाया शतक

 

सेंचुरियन में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 302 रन का स्कोर खड़ा किया। शोएब मलिक ने 126 गेंद में 128 रन की पारी खेली, जिसमें 16 चौके शामिल रहे। मोहम्मद यूसुफ ने 88 गेंद में 87 रन बनाए। इमरान नजीर (20), कामरान अकमल (19) और कप्तान युनूस खान (20) को स्टार्ट मिला लेकिन वे इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। 

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को रहना होगा सतर्क, बड़ा खतरा है ये पाकिस्तानी बॉलर

 

भारत की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं ईशांत शर्मा के खाते में 2 विकेट रहे। आरपी सिंह, हरभजन सिंह और यूसुफ पठान को एक-एक सफलता मिली।

 

 

बड़े स्कोर के दबाव में बिखर गई टीम इंडिया

 

उन दिनों 300 प्लस टारगेट को चेज करना उतना आम नहीं था। भारत पर इसका साफ दबाव दिखा। सचिन तेंदुलकर 14 गेंद में 8 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। उनके जाने के बाद राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर के बीच 67 रन की साझेदारी हुई। गंभीर तेज अर्धशतक लगाने के बाद रन आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 46 गेंद में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। गंभीर के आउट होने के बाद टीम इंडिया ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और 248 रन पर ढेर हो गई। 

 

यह भी पढ़ें: ICC टूर्नामेंट में पाकिस्तान से पहली बार कब हारा भारत?

 

द्रविड़ ने 103 गेंद में 76 रन की धीमी पारी खेली। विराट कोहली (16), कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (3) और युसूफ पठान (5) बुरी तरह से फ्लॉप रहे। सुरेश रैना ने 41 गेंद में 46 रन बनाए लेकिन यह नाकाफी था। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर, नावेद उल हसन, सईद अजमल और शाहिद अफरीदी ने दो-दो विकेट चटकाए।

 

ग्रुप स्टेज से बाहर हुई भारतीय टीम

 

पाकिस्तान से मिली 54 रन से करारी हार के बाद भारत का ऑस्ट्रेलिया से सामना हुआ। यह मैच बारिश में धुल गया जिसके बाद टीम इंडिया का टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय हो गया। भारतीय टीम ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज को मात दी लेकिन 3 अंको के साथ सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन साबित हुआ। इस ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने नॉकआउट में जगह बनाई।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap